Bigg Boss 14: सलमान खान ने राखी सावंत के सपोर्ट में लगा दी निक्की तंबोली की झाड़, बोले- क्या लगता है जीत जाओगी
Bigg Boss 14: सलमान खान रियलिटी शो मे काफी गुस्से में दिखाई दिए. इतना ही नहीं इस बार सलमान खान ने निक्की तंबोली की बुरी तरह से क्लास लगा दी जिससे सभी घरवाले भी हैरान रह गए.
![Bigg Boss 14: सलमान खान ने राखी सावंत के सपोर्ट में लगा दी निक्की तंबोली की झाड़, बोले- क्या लगता है जीत जाओगी Bigg boss 14 salman khan lashes out on nikki tamboli in support oa rakhi sawant Bigg Boss 14: सलमान खान ने राखी सावंत के सपोर्ट में लगा दी निक्की तंबोली की झाड़, बोले- क्या लगता है जीत जाओगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31115942/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 14: सुपरस्टार सलमान खान ने एक हफ्ते के ब्रेक के बाद विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 14 में मेजबान के रूप में वापसी की और शो की प्रतियोगी निक्की तम्बोली को उनके असभ्य व्यवहार के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई. आगामी एपिसोड के हालिया प्रोमो में सलमान निक्की पर एक बार फिर से अपने गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस के घर में कोई ऐसा सदस्य नहीं बचा है जिसकी निक्की तम्बोली ने बेइज्जती न की हो.
सलमान ने निक्की से कहा, "इस घर में शायद ही कोई ऐसा होगा कि जिसके साथ निक्की तम्बोली ने बेइज्जती न की होगी. प्रेस के साथ बदतमीजी की. ये बदतमीजी एंटरटेनिंग (मनोरंजक) है?"
सलमान ने निक्की से किसी को लूजर कहने पर भी आपत्ति जताई और पूछा कि क्या वह सोचती हैं कि वह मौजूदा सीजन में जीत जाएंगी. इस पर निक्की ने जवाब दिया: "गुस्से में बोल देती हूं."
View this post on Instagram
इसके बाद सलमान पूछते हैं कि इसका मतलब है कि अगर आप गुस्से में हैं तो किसी को भी थप्पड़ मारोगी और फिर सॉरी बोल दोगी. सलमान ने गुस्से में निक्की पर बरसते हुए कहा, "बात क्या करें आपके साथ निक्की. एक बार समझाया, दो बार समझाया. तीसरी बार के बाद, जाओ भाड़ में जाओ."
प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि सलमान निक्की पर काफी भड़के हुए दिख रहे हैं. वहीं सलमान राखी सावंत के बचाव में भी बोलते नजर आए. इसके साथ ही सलमान ने कहा कि अभिनव को राखी के मनोरंजन का सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है. इसके बाद अभिनव को परेशान (अपसेट) देखा गया, जिस पर सलमान ने कहा कि अब ओवररिएक्ट मत करो.
ये भी पढ़ें
In Pics: इस्लाम कुबूल चुकीं सना खान को एक शख्स ने याद दिला दिए पुराने दिन, अतीत याद कर बोलीं- तौबा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)