सलमान खान का मशहूर रिएलीटी शो बिग बॉस सीज़न 14 आज राज 9 बजे से शुरू होगा. आज शो का ग्रैंड प्रीमियर है तो अब आपको बताते हैं कि इस शो को आप कब और कहां देख सकते हैं. हर बार की तरह इस साल भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. इस बार के बिग बॉस 14 में दर्शकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 14 रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा और वीकेंड पर इसे रात 9 बजे देखा जा सकेगा.
फाइल फोटो
हर साल शो में 14-16 कंटेस्टेंट्स प्रीमियर डे के दिन एंट्री करते हैं. वहीं, कुछ ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में बिग बॉस-14 में पहले दिन 11 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने की बात कही जा रही है. हर साल शो में 15-16 कंटेस्टेंट्स पहले दिन एंट्री करते हैं. कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आते हैं, जिनकी बाद में एंट्री होती है, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है.
इस साल बिग बॉस-14 में 15 कंटेस्टेंट्स ही घर में एंट्री करेंगे, जिनमें से एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ पहले दिन 11 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में भेजे जाएंगे. इसके बाद बाकी 4 सदस्यों को एक या दो सप्ताह के बाद एंट्री दी जाएगी. सभी की सरप्राइज एंट्री होगी, इसके लिए कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स प्लान किए गए हैं.
शो को कब कहां और कैसे देखा जा सकता है?
बिग बॉस 14 वूट ऐप पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है. शो के अनकट और अनसीन वीडियोज भी आप वूट पर देख सकते हैं. आपको बता दें. इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें स्पा, थियेटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी चीजें शामिल हैं.