Big Boss 14- शहनाज के साथ अपने कनेक्शन को लेकर सिद्धार्थ ने गौहर खान को बताई दिल की बात
बिग बॉस के 14 वें सीजन शुरू हो चुका है. लेकिन इस सीजन में भी व्यूअर्स को सिद्धार्थ और शहनाज की कमी खल रही हैं. दरअसल सिद्धार्थ ने गौहर खान और हिना खाने के साथ इस सीजन में तूफानी सीनियर्स बनकर एंट्री की हैं. वहीं पिछले सीजन की तरह इस बार भी सिद्धार्थ शुक्ला ही शो में नजर आ रहे हैं और जमकर लाइमलाइट भी बटोर रहे हैं. लेकिन पहले ही दिन से फैन्स चाह रहे है कि शो में शहनाज गिल की भी एंट्री हो.
![Big Boss 14- शहनाज के साथ अपने कनेक्शन को लेकर सिद्धार्थ ने गौहर खान को बताई दिल की बात Bigg Boss 14: Siddharth told Gauhar Khan about his connection with Shahnaz Big Boss 14- शहनाज के साथ अपने कनेक्शन को लेकर सिद्धार्थ ने गौहर खान को बताई दिल की बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/19132200/sidharth-shukla.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस का 14 वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है व्यूअर्स की शो को लेकर एक्साइटमेंट भी उतनी तेजी से ही बढ़ रही है. वहीं इस बार का फॉर्मेट दूसरे सीजन से थोड़ा अलग है. दरअसल इस बार बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान तूफानी सीनियर्स बनकर मौजूद हैं जो कंटेस्टेंट को अपने इशारों पर जमकर नचा रहे हैं. पिछले सीजन की तरह इस बार भी सिद्धार्थ शुक्ला ही शो में नजर आ रहे हैं और जमकर लाइमलाइट भी बटोर रहे हैं. लेकिन पहले ही दिन से फैन्स को सिद्धार्थ-शहनाज या सिडनाज की कमी खल रही है. फैंस परेशान हैं कि आखिर क्यों चुलबुली शहनाज की भी एंट्री बिग बॉस 14 में नहीं हुई है.
बिग बॉस के 13वें सीजन में छाए रहे थे 'सिडनाज'
दरअसल बता दें कि बिग बॉस के 13 वें सीजन में सिद्धार्थ और शहनाज की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग ने व्यूअर्स के दिलों में खास जगह बना ली थी। इस जोड़ी को सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला था। शो के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को प्रोपज भी किया था. वहीं बिग बॉस-14 में गौहर खान से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने शहनाज के साथ अपने कनेक्शन को लेकर भी बात की. सिद्धार्थ बताते हैं कि, 'वह क्यों पूरे सीजन में शहनाज के लिए प्रोटेक्टिव बने रहे'. सिद्धार्थ, गौहर को यह भी बताते हैं कि, 'शहनाज बिग बॉस के घर मे सबसे वीक कंटेस्टेंट थी इसलिए उन्हे लगा कि उन्हे शहनाज को प्रोटेक्ट करना चाहिए'.
सिद्धार्थ को पसंद हैं ईमानदार लोग
वूट पर शेयर किए गए extra masala शॉट में सिद्धार्थ और गौहर के बीच शहनाज को लेकर हुई बातचीत को दिखाया गया है. वीडियो में सिद्धार्थ और गौहर एक-दूसरे से पूछते नजर आते हैं कि, उन्हे किसी इंसान में क्या क्वॉलिटिज चाहिए. इस सवाल के जवाब पर सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हे ईमानदार लोग बहुत पसंद हैं. इसके साथ ही वह भरोसे को भी तवज्जो देते हैं. सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि, उनके लिए लुक्स कतई मायने नहीं रखते हैं. वह कहते हैं,' आपको कोई आकर्षक लगे,वो थोड़ी अलग चीज है, लेकिन किसी इंसान से प्यार करना हो तो पहले उसके साथ एक बॉन्ड या कनेक्शन होना बेहद जरूरी है. फिर उसका रंग-रूप कैसा भी क्यो न हो'.
गौहर के लिए फिजिकल अटैक्शन के हैं मायनें
वहीं गौहर खान कहती हैं कि उनके लिए फिजिकल अट्रैक्शन काफी अहम है. इसके बाद वे सिद्दार्थ से 13 सीजन के कनेक्शन को लेकर सवाल पूछती हैं. गौहर की बातों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे शहनाज गिल को लेकर ही बात कर रही हैं. वहीं सिद्धार्थ भी गौहर के सभी सवालों का जवाब देते हैं और कहते हैं कि, ' वो कनेक्शन काफी अच्छा था'.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)