Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट Sonali Phogat ने किया खुलासा, कहा- लोग अभी भी मुझे अली गोनी के नाम से ट्रोल करते हैं
बिग बॉस 14 में अली गोनी के लिए अपनी भावनाओं का इजहार करने वाली सोनाली फोगाट का कहना है कि शो खत्म होने के 3 महीने बाद भी लोग उन्हें अली के नाम से ट्रोल करते हैं.
![Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट Sonali Phogat ने किया खुलासा, कहा- लोग अभी भी मुझे अली गोनी के नाम से ट्रोल करते हैं Bigg boss 14 sonali phogat revealed and said still people troll me by taking aly goni name Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट Sonali Phogat ने किया खुलासा, कहा- लोग अभी भी मुझे अली गोनी के नाम से ट्रोल करते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/37821f0a8320c2427fad5fde4095680e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस-14 फेम सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि भले ही बिग बॉस को खत्म हुए 3 महीने हो गए हों लेकिन लोग आज भी उन्हें अली गोनी के नाम से ट्रोल करते हैं. वह जब भी अपने इंस्टाग्राम पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो लोग कमेंट बॉक्स में अली का नाम लिखकर उनका मजाक उड़ाते हैं. हालांकि उनका कहना है कि उन्हें उन कमेंट्स से ऐतराज नहीं है.
सोनाली कहती हैं, 'मुझे लगता है कि अगर कोई लड़का या लड़की किसी के लिए अपनी भावनाओं का इजहार करता है तो उसका मजाक बनाने के बजाय हमें उसका मनोबल बढ़ाना चाहिए. लेकिन अफसोस ऐसा होता नहीं है.’
View this post on Instagram
सोनाली आगे कहती हैं कि, ‘जब मैंने अली गोनी के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की तो लोगों ने मेरे इमोशन का मजाक उड़ाया और मुझे ट्रोल किया. हद तो तब हो गई जब लोगों ने मेरे सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर मेरी सोच पर सवाल खड़े कर दिए. यह सब देखकर मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. अली के लिए मेरी भावनाएं सच्ची थीं. मैंने कभी किसी दिखावे या प्रचार के लिए झूठ नहीं बोला. वो सारी बातें सच थीं, मैंने कभी कोई नकली कहानी या इमोशनल ड्रामा बनाने की कोशिश नहीं की.’
View this post on Instagram
सोनाली आगे कहती हैं, ‘बिग बॉस को खत्म हुए 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन लोग अब भी मुझे अली गोनी के नाम से परेशान करते हैं. जब भी मैं अपने इंस्टाग्राम पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करता हूं तो लोग कमेंट बॉक्स में अली का नाम लिख देते हैं, हालांकि इसके अलावा वे कुछ नहीं लिखते बस उनका नाम लिख देते हैं.’
View this post on Instagram
सोनाली फोगाट पिछले 15 साल से राजनीति में हैं. सोनाली फोगट को टिकटॉक स्टार के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, सोनाली फोगट उस समय चर्चा में थीं जब उन्होंने बिग बॉस 14 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश किया था. इस दौरान उन्होंने अपने खेल और रणनीति के अलावा अली गोनी और अपने एक बयान की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)