Bigg Boss 14 के सभी कंटेस्टेंटस अपनी-अपनी खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ एपिसोड में कहीं दोस्ती टूटती दिखाई दी तो कही नए दोस्त बनते दिखाई दिए. वहीं आखिरी एपिसोड में घर में एक नए सदस्य की एंट्री हुई. जी हां.. हम बात कर रहे हैं अली गोनी की. अली गोनी के घर में आने से जैस्मिन भसीन काफी खुश होती हैं.
जैस्मिन भसीन जहां अली की एंट्री के बाद खुद को बेहतर महसूस कर रही हैं, वहीं वह अब कैप्टन बनने के लिए पूरा दम दिखाती नजर आएंगी, लेकिन इसके साथ ही घर में जैस्मिन के इरादों पर शक गहरा रहा है. अब तक रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला से जैस्मिन की खूब पटती थी, लेकिन अब रुबिना को जैस्मिन के इरादों पर शक होने लगा है. जिसके चलते अली के कारण जैस्मिन और पवित्रा में भी तकरार होने वाली है.
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में पवित्रा एली से बात करती हैं. तभी बीच में जैस्मिन पवित्रा के साथ लड़ना शुरु कर देती हैं और ये कहती हुए दिखाई देती हैं कि ‘तेरा सवाल क्या है. तुम्हे अपनी दोस्ती पर भरोसा होना चाहिए, मुझे सब समझ में आता है कि पवित्रा ये सब तुम क्यों बोल रही हो.’ पवित्रा और एली गोनी को साथ में देखकर जैस्मिन भसीन का पारा चढ़ गया है और वो बिना वजह पवित्रा पुनिया को खरी खोटी सुनाने लगती हैं.
जैस्मिन भसीन इस हफ्ते घर की नई कैप्टन बनने वाली हैं. इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क में शुरू से ही हंगामा देखने को मिला है. ग्रीन जोन में मौजूद हर एक सदस्य कैप्टन बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. आज रात पवित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन के बीच कैप्टेंसी को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.