Bigg boss 14: Vikas Gupta ने किया Eijaz Khan की गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा, बाहर आएगा दोनों का सच
विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर में वापसी कर ली है. आज के आने वाले एपिसोड में विकास गुप्ता एजाज खान की गर्लफ्रेंड का खुलासा करते नज़र आएंगे.
![Bigg boss 14: Vikas Gupta ने किया Eijaz Khan की गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा, बाहर आएगा दोनों का सच Bigg boss 14: Vikas Gupta revealed about Eijaz Khan's girlfriend, the truth of both will come out Bigg boss 14: Vikas Gupta ने किया Eijaz Khan की गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा, बाहर आएगा दोनों का सच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09000044/vikas-gupta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस सीजन 14 सारे सीजन से काफी हटकर है. बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले नए कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. इसी के साथ विकास गुप्ता ने भी बिग बॉस के घर में एक बार फिर एंट्री कर ली है. घर में आते ही मास्टर माइंड यानी विकास गुप्ता ने अपनी गेम खेलना शुरू कर दिया है. आए दिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर अरोप लगाते नज़र आते हैं. हाल ही में कलर्स टीवी ने आने वाले एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विकास गुप्ता और एजाज खान लड़ते नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, जब बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता ने एंट्री ली थी तो एजाज खान उन पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के बारे में अरोप लगाते हुए नज़र आए थे और कहा था कि, ‘विकास गुप्ता ने उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड को बोला था कि वो एजाज खान पर दहेज का आरोप लगाएं. जिसकी वजह से एजाज खान के पिता जेल जाते-जाते बचे थे.’ जब इस बात का विकास गुप्ता को पता चला कि एजाज खान ने ये बोला है तो उन्होंने घर में खूब बवाल किया और एजाज खान से भिड़ते नज़र आ रहे हैं. चैनल द्वारा आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें विकास निक्की तंबोली से बात करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रोमो में विकास गुप्ता आगे बताते है कि इस शो में जो भी आ रहा है अपनी मर्जी से मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है. किसी ने कहा कि मैं किसी का काम छीनता हूं. कोई ये कहता है कि मैंने किसी की गर्लफ्रेंड को दहेज के लिए अरोप लगवाए. आज के आने वाले एपिसोड में ये देखने को मिलेगा कि क्या विकास गुप्ता, एजाज खान की गर्लफ्रेंड का राज खोलते नज़र आएंगे या नहीं. ये तो आने वाले एपिसोड के देखने के बाद ही पता चलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)