सलमान खान शो बिग बॉस शुरू हो चूका है और लगातार इस शो में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस शो के एक प्रोमो के चलते इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर बज बनना शुरू हो जाता है. कुछ दिनों में इस शो ने लोगो के बिच जगह बनाना शुरू कर दिया है. अब इस घर में एक ऐसा ट्विस्ट आने जा रहा है जिसके बाद कुछ कंटेस्टेंट के आंसू निकलने वाले है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. जिसको लेकर काफी ज्यादा बज बन गया है. वही शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक भी घर में एंट्री पाने में नाकामयाब रही हैं. जिसके चलते आज रुबिका को घर में एंट्री का एक मौका मिलने वाला है.
जिसके चलते बिग बॉस ने रुबिका के पति अभिनव शुक्ला के सामने एक शर्त रखी है कि या तो वो रुबिका को घर में एंट्री करवा सकते हैं या फिर हार्ड इम्यूनिटी अपने पास रख सकते हैं. इस इम्यूनिटी की शर्त सुनने के बाद रुबिका काफी ज्यादा भावुक हो गयी और फुट फुट कर आंसू बहाती नज़र आ रही हैं. वो अभिनव भी इसको लेकर काफी ज्यादा चिंतित नज़र आ रहे हैं.
वैल आज के एपिसोड में देखना ये बनता है कि क्या अभिनव इस इम्यूनिटी को गवा कर अपनी पत्नी रुबिका को घर में एंट्री दिलवाते हैं या नहीं. इस शो में बिना इम्यूनिटी के रहना एक बड़ी चुनोती साबित हो सकता है. ये बस आज के एपिसोड के देखने के बाद ही पता चल पाएगा.