Bigg Boss 14: Raghav Juyal ने Rakhi Sawant को बोला ये क्या है? Haarsh Limbachiyaa ने समझाए घर के रिश्ते...
बिग बॉस के घर में आने वाले एपिसोड में हर्ष लिंबाचिया और राघव जुयाल एंट्री करते हुए दिखाई देंगे जिसमें दोनों सभी घरवालों का एंटरटेनमेंट करते नज़र आएंगे.
![Bigg Boss 14: Raghav Juyal ने Rakhi Sawant को बोला ये क्या है? Haarsh Limbachiyaa ने समझाए घर के रिश्ते... Bigg Boss 14 What is Raghav Juyal saying to Rakhi Sawant Bigg Boss 14: Raghav Juyal ने Rakhi Sawant को बोला ये क्या है? Haarsh Limbachiyaa ने समझाए घर के रिश्ते...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/24224819/Bigg-Boss-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) हर दिन दर्शकों का काफी एंटरटेनमेंट करता आ रहा है साथ ही घरवाले अपनी-अपनी गेम को खेलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. आज के आने वाले एपिसोड में बिद बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और उनके साथ टीवी एक्टर टीना दत्ता (Tina Dutt) बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हुए दिखाई देंगी. टीवी की दोनों एक्ट्रेस घर के अंदर आती ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के गाने पर डांस करती हुई दिखाई देंगी. हाल ही में कलर्स ने सोशल मीडिय पर अपकमिंग एपिसोड के कई प्रोमो वीडियो शेयर किए है, जिसमें रश्मि देसाई ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
वहीं दूसरे वीडियो में कॉमेडियन-राइटर हर्ष लिंबाचिया और राघव जुयाल भी घरवालों को खूब हंसाते हुए दिखाई देंगे लेकिन हर्ष लिंबाचिया घर के सभी रिश्तो को लेकर जैसे कौन किस से प्यार करता है, किसकी किस से शादी हुई है इन सब को लेकर राघव को समझाने लगते हैं. वीडियो में आगे देखा जाता है कि दोनों राखी सांवत का मजाक भी उड़ाते नजर आते हैं. राघव, हर्ष से कहते हैं कि, ‘जैसे पति और पत्नी के बीच में कोई तीसरी आज जाए तो उसे कहते हैं पति पत्नी और वो.
View this post on Instagram
हर्ष आगे कहते हैं कि, ‘अभी राखी सांवत बीच में आ गई है तो अभी पती पत्नी और ये क्या है. अली जहां भी जाता है लड़कियां पागल हो जाती हैं एक बंदरिया बोल रही थी आई लव यू अली. इस पर राघव कहते हैं, तुम दूर खड़े मैं था उसके और वह जैस्मिन थी. यह सुनकर कंटेस्टेंट अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)