Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से छूटेगा किस जोड़ी का साथ, कौन से जोड़ी कह देगी एक दूसरे को अलविदा
बिग बॉस के घर में रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन-अली गोनी में एक आने वाले एपिसोड में घर से बेघर हो जाएगा. यानी दोनों में से एक जोड़ी रह जाएगी अकेली.
![Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से छूटेगा किस जोड़ी का साथ, कौन से जोड़ी कह देगी एक दूसरे को अलविदा Bigg Boss 14: Which pair will leave home this week, which pair will say goodbye to each other Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से छूटेगा किस जोड़ी का साथ, कौन से जोड़ी कह देगी एक दूसरे को अलविदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/10063748/Bigg-Boss-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में हर हफ्त कोई न कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें सलमान खान (Salman khan) रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik)-अभिनव शुक्ला (Abhinav shukla) और जैस्मिन भसीन (Jasmin bhasin)-अली गोनी (Aly Goni) की जोड़ी को घर के गार्डन एरिया में खड़े होने के लिए कहते हैं और बाकि सभी कंटेस्टेंट घर के अंदर बंद दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो वीडियो में रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन-अली गोनी फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद सलमान खान ये कहते दिखाई दे रहे है कि, ‘सॉरी’ और सलमान खान भी रोते नजर आ रहे हैं.
इसी के साथ वीडियो में सलमान खान के सॉरी बोलने के बाद रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन-अली गोनी बहुत रोते दिखाई देते हैं और सभी घरवाले भी फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, आखिरी एपिसोड में सलमान खान निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की क्लास लगाते दिखाई दिए और सलमान बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते हैं जिसके बाद सलमान राखी के बेड की साफ-सफाई करना शुरू कर देते हैं और सलमान खान राखी से पूछते हुए नजर आते है कि, ‘राखी (Rakhi sawant) आपका बेड ठीक बन गया. साथ ही निक्की तंबोली को ये बोलते हुए घर से बाहर निकलते हैं कि कोई काम छोटा नहीं होता. ये सब आपके सोचने के ऊपर है.’
सोशल मीडिया पर ये वीडियो कुछ ही घंटो में 5,77,697 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)