Bigg Boss 14 की विनर Rubina Dilaik को घर में हुई इस बात का आज भी है मलाल, पति Abhinav Shukla से जुड़ी है बात
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने साथ में हिस्सा लिया था और शुरूआत से ही वो काफी चर्चा में रहे थे.
![Bigg Boss 14 की विनर Rubina Dilaik को घर में हुई इस बात का आज भी है मलाल, पति Abhinav Shukla से जुड़ी है बात Bigg Boss 14 winner Rubina Dilaik is still regret for one thing which happened in bigg boss house, related to husband Abhinav Shukla Bigg Boss 14 की विनर Rubina Dilaik को घर में हुई इस बात का आज भी है मलाल, पति Abhinav Shukla से जुड़ी है बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/699764964ad7f10e88ee5f75c6fcc4b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Bigg Boss 14: बिग बॉस (Bigg Boss) 14 इस रियलिटी शो का हिट सीजन रहा था. जो काफी हंगामेदार और मसाले से भरपूर था. इस शो को जीता था रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने. जो पहले हफ्ते से ही घर के सदस्यों के निशाने पर रहीं. उन पर डोमिनेटिंग और लेडी बॉस होने के न जाने कितने ही आरोप लगे. बावजूद इसके जनता को उनका खेल पसंद आया और उन्हें विनर बना दिया. वहीं अब इस सीजन के खत्म होने के काफी महीनों बाद रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने एक सवाल का जवाब अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दिया है जो कई बार पूछा जा चुका है. उनसे कई बार पूछा गया कि उन्हें बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में घटी किस बात का आज भी अफसोस है. इस सवाल का जवाब अब उन्होंने दिया है और ये बात जुड़ी है पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से.
पति-पत्नी ने साथ में लिया था शो में हिस्सा
बिग बॉस 14 में रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साथ में हिस्सा लिया था. और शुरूआत से ही वो काफी चर्चा में रहे थे. हालांकि फाइनल से कुछ कदम पहले ही अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो गए और इसी बात का मलाल रूबीना दिलैक को आज भी है. अब अपनी इंस्टा पोस्ट में रूबीना ने बताया है कि आज उन्हें लगता है कि उस वक्त उन्हें भी शो क्विट करके बाहर आ जाना चाहिए था क्योंकि अभिनव को उन लोगों ने नॉमिनेट करके घर से निकाला जो इस शो के काबिल ही नहीं थे. जबकि अभिनव शुक्ला ने इस गेम को पूरी ईमानदारी से खेला था. बिना एक भी अपशब्द का इस्तेमाल किए हुए.
View this post on Instagram
अब खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं अभिनव शुक्ला
फिलहाल बिग बॉस का 15 सीजन भी अब शुरू हो चुका है लेकिन सीजन 14 के कुछ हाउसमेट इतने पॉपुलर हुए कि आज भी वो सुर्खियों में बने रहे हैं उनमें रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी हैं. इन दिनों अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी में धूम मचा रहे हैं. '
ये भी पढ़ेंः समंदर किनारे Rubina Dilaik ने बिकिनी में दिए ऐसे पोज, देखने वाले भी खो बैठे होश!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)