Rubina Dilaik When Opened Up About Her Personal Life In Bigg Boss 14: कहते हैं जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आता है जब ऐसा लगता है कि मानो हाथों से सब छूट रहा हो, जिंदगी में कुछ बाकी न रहा हो, जीने का ज़रिया न हो और न ही दुख में सहारा. अगर आप उस मोड़ से उबर जाते हैं तो आपसे बड़ा योद्धा कोई नहीं. टीवी की छोटी बहू रूबीना दिलैक(Rubina Dilaik) भी जिंदगी में ऐसे ही दौर का सामना कर चुकी हैं. ये वो दौर था जब उनकी जिंदगी में उम्मीद की कोई किरण नहीं बची थी. वो हर ओर से हारकर टूट गई थीं और कर चुकी थीं वो फैसला जो उनके और उनके अपनों की जिंदगी तबाह कर देता.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 Winner) की विनर रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इस घर में वाकई एक शक्ति की तरह दिखाई दीं. जो अकेले दुनिया से लड़ सकती हैं. लेकिन करीबन 8 साल पहले बात कुछ और थी. क्योंकि रूबीना चली गई थीं डिप्रेशन में. तब वो घंटो अकेले बैठी रहती थीं. खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं. न निजी जिंदगी पटरी पर थी और न ही प्रोफेशनल लाइफ को वो हैंडल कर पा रही थीं. न जिंदगी में कोई दोस्त था. वो पूरी तरह से अकेला फील कर रही थीं.
ये भी पढ़ें:- TV Industry में गॉड फादर न होने पर Ankita Lokhande का छलका दर्द, बोलीं- हुनर होने के बावजूद....
सुसाइड का ले लिया था फैसला
हालत इस कदर हो गई थी कि रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सुसाइड करना चाहती थीं. ये बात उन्होंने खुद बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सलमान खान (Salman Khan) को बताई थी. लेकिन उन्होंने इस लड़ाई को लड़ा और जीत भी लिया. उस वक्त रूबीना (Rubina) ने खुद की मदद की. ऐसी बातें सुनीं जो उन्हें प्रेरित करती थीं. उन्होंने खुद के साथ हो रही हर बात को गंभीरता से लिया और समझा. काउंसिलिंग तक ली. योगा और मेडिटेशन के जरिए दिमाग को शांत किया. वहीं रूबीना (Rubina Dilaik Family) के परिवारवालों ने भी इसमें एक्ट्रेस की मदद की. और आज रूबीना (Rubina) की शख्सियत बदल चुकी है. वो पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग, दृढनिश्चयी और आत्मनिर्भर हैं.
ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan के इतने बड़े फैन निकले ‘कटप्पा’, उनके प्यार की खातिर कर ली ये फिल्म