Bigg Boss 15: Devoleena Chattacharjee के साथ लड़ाई के कारण Abhijit Bichukale ने दी जहर खाने की धमकी
अभिजीत (Abhijit Bichukale Poison) इतने उदास है कि वह जहर खाने को तैयार हैं. उनका कहना है कि वह घर के अंदर हो रही घटनाओं से खुश नहीं हैं.
![Bigg Boss 15: Devoleena Chattacharjee के साथ लड़ाई के कारण Abhijit Bichukale ने दी जहर खाने की धमकी Bigg Boss 15 Abhijit Bichukale threatens to eat poision aftre fight with Devoleena Chattacharjee Bigg Boss 15: Devoleena Chattacharjee के साथ लड़ाई के कारण Abhijit Bichukale ने दी जहर खाने की धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/c8e024b5deae6f55740c90558faefe71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhijit Bichukale Poison Threat: 'बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)' के प्रतियोगी अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Chattacharjee) के बीच विवाद कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. दरअसल, अभिजीत (Abhijit Bichukale Poison) इतने उदास है कि वह जहर खाने को तैयार हैं. उनका कहना है कि वह घर के अंदर हो रही घटनाओं से खुश नहीं हैं.
प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahejpal) ने अभिजीत को चेतावनी दी कि वह कभी भी इस तरह के गलत काम में भाग लेने पर विचार न करें. उनका कहना है कि 'बिग बॉस (Bigg Boss)' आपको घर छोड़ने के लिए कह सकता है. वह अफसाना खान (Afsana Khan) की घटना का उदाहरण भी देते है और कैसे उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.
देवोलीना (Devoleena Chattacharjee) का कहना है कि अभिजीत (Abhijit Bichukale) के इरादे गलत हैं और वह उससे बात नहीं करेगी या ऐसी बातों के आधार पर उससे दोस्ती नहीं करेगी. हालांकि अभिजीत (Abhijit Bichukale) का कहना है कि वह कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन देवोलीना (Devoleena Chattacharjee) उनकी एक सुनने को तैयार नहीं हैं. प्रतीक देवोलीना को शांत होने के लिए कहता है.
पिछले एपिसोड में अभिजीत को निशांत भट (nishant Bhatt) और प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahejpal) से हस्तक्षेप करने और देवोलीना (Devoleena Chattacharjee) के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने में मदद करने का अनुरोध करते हुए देखा गया. राजीव अदतिया अभिजीत को सलाह देते हैं कि वह आगे किसी भी विवाद से बचने के लिए देवोलीना से दूर रहें.
ये भी पढ़ें:
Nora Fatehi Mole: नोरा फतेही के शरीर पर है ऐसा तिल, देखते ही धड़कता है फैंस का दिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)