Salman Khan Show Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दिन प्रतिदिन कंटेस्टेंट के बीच झगड़े बढ़ते हुए ही नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में अफसाना खान (Afsana Khan) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. ऐसा लग रहा है कि जंगलवासीयों को अब मुख्य घर में एंट्री मिल चुकी है. हालांकि ये समझ नहीं आया कि अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच झगड़ा क्यों हो रहा है. लेकिन अफसाना खान वास्तव में लिमिट क्रॉस करते हुए दिखाई दे रही हैं. अफसाना खान ने शमिता शेट्टी को गंदी औरत, फ्लॉप स्टार कहा है. इतना ही नहीं, अफसाना का कहना है कि अगर शमिता शेट्टी सड़क पर चलेंगी तो उन्हें कोई पहचान नहीं पाएगा.
इन सारी बातों को सुनने के बाद शमिता शेट्टी रोती हुई दिखाई दीं. घर में मौजूद और कंटेस्टेंट विशाल कोटियन, करण कुंद्रा (Karan Kundra) समेत और लोगों ने मिलकर शमिता शेट्टी को शांत करवाया. अफसाना खान की बातें सुनने के बाद करण कुंद्रा गुस्सा हो गए और बेड़ पर चढ़कर अफसाना खान को चुप रहने के लिए कह दिया. कुछ दिनों पहले अफसाना खान ने कहा था विशाल कोटियन जैसे लोग उनके पीछे ऑटोग्राफ के लिए घूमते हैं.
करण कुंद्रा ने अफसाना खान को कहा कि वो चुप रहे और ज्यादा गंदगी ना फैलाए. प्रतीक सहजपाल ने भी अफसाना को चुप रहने के लिए कहा. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस वीकेंड के वार में सलमान खान जरूर अफसाना खान को आड़े हाथ लेने वाले हैं. लड़ाई के कारण बिग बॉस 15 अब तक का सबसे खराब सीजन बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें..