Bigg Boss 15: सिंगर Akasa Singh ने Bigg Boss 15 के घर से बेघर होते ही बताया, किसके हाथ लगेगी शो की ट्रॉफी
Bigg Boss 15 Winner: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बेघर होने के बाद सिंगर अकासा सिंह (Akasa Singh) ने सोशल मीडिया पर कई खुलासे किए.
Akasa Singh Revealed This Contestent Will Be Bigg Boss 15 Winner: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बीती रात अकासा सिंह (Akasa Singh) एलिमिनेट हो गईं. अकासा का एलिमिनेशन हर किसी के लिए काफी शॉकिंग था. इस बार मेकर्स ने दिवाली के मौके पर भी कंटेस्टेंट के संग कोई नरमी नहीं बरती. बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद अकासा सिंह ने सोशल मीडिया पर मजेदार खुलासा किया है. सोशल मीडिया के जरिए अकासा सिंह ने बिग बॉस से जुड़ी तमाम तरह की बातें अपने फैंस से शेयर कर डाली है. इसी दौरान इशारों-इशारों में ही अकासा सिंह ने बिग बॉस 15 के विनर के नाम का खुलासा कर दिया है. बिग बॉस विनर के तौर पर अकासा कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) को देखना चाहती हैं.
दरअसल हाल ही में प्रतीक और अकासा (Pratik And Akasa) के फैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था- इंशाल्लाह, वो ट्रॉफी जरूर जीतेगा. लेकिन मुझे इसलिए बुरा फील हो रहा है क्योंकि आपको इतनी जल्दी बिग बॉस के घर से बाहर नहीं आना चाहिए था. कई कंटेस्टेंट के मुकाबले आप घर में ज्यादा रहना डिजर्व करती थीं. बिग बॉस के घर में लोग आपकी सकारात्म ऊर्जा को जरूर महसूस करेंगे. मजेदार बात तो ये है कि अकासा सिंह को ये ट्वीट बेहद पसंद आया और उन्होंने प्रतीक सेहजपाल की जीत पर मुहर लगा दी.
मालूम हो अकासा सिंह और प्रतीक सेहजपाल के बीच बिग बॉस के घर में बेहद ही शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. इन दोनों की दोस्ती पर अक्सर लोग कमेंट करते थे. हलांकि तेजस्वी से बात करते हुए अकासा सिंह ने कहा था वो घर में सिर्फ अपने गेम पर ध्यान देना चाहती हैं. अगर उनका रिश्ता बढ़ेगा तो घर के बाहर. अब अकासा सिंह की प्रेडिक्शन कितनी सही साबित होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें..
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt अभी नहीं लेंगे फेरे! एक बार फिर से इस पावर कपल की शादी हुई पोस्टपोन