Bigg Boss 15: अक्सर बिग बॉस को लेकर फैंस कंफ्यूज होते हैं कि क्या ये शो स्क्रिप्टेड है. ऐसे में शो के होस्ट सलमान खान ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए Bigg Boss 15 के वीकेंड के वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए इन सवालों का जवाब दिया. दरअसल ये विवाद एक बार फिर से तब शुरू हुआ था जब वाइल्डकार्ड एंट्री नेहा भसीन तेजस्वी प्रकाश को ये बोलती नजर आई थी कि ''यहां हम सबके साथ खेल हो रहा है, ये सब कुछ क्रिएटिव टीम कर रही है. वो एंगल्स बनाते हैं और हम उन्हें फोलॉ करते हैं.''




वीकेंड के वार एपिसोड में सीधे कंटेस्टेंट से बात करते हुए सलमान खान साफ कहते हैं, ''तो हम सभी को यहां ये बताना चाहते है कि ये शो पूरी तरीके से आपका है, हम यहां कोई एंगल सेट नहीं करते, घर में जो भी रोमांस और फाइट होती है, वो सब आप करते हैं.'' सलमान आगे कहते है कि अगर तेजस्वी को शमिता शेट्टी से दिक्कत हैं या बाद में उन्हें राकेश बापट से प्यार हो जाए, ये सब आप ही करेंगे.''




सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ''कोई आप पर टर्म्स नहीं थोप रहा है. आप यहां रहते हैं, ऑडिएंस को इंप्रेस करते हैं और आप में से कोई ट्रॉफी जीत जाता है. ईशान और मीशा के रोमांस में भी हमारा कोई हाथ नहीं हैं. ये सब बेफिजुल की चीजें हैं, जो भी आप लोग कहते हो, करते हो, सब कुछ आप पर ही हैं. एक्शन सिर्फ आप ही कंट्रोल करते हैं. शो आपका है और अगर ये सक्सेसफुल होता है तो क्रेडिट भी आपको जाता है. फेल होता है तो भी ब्लेम आप पर ही जाएगा.''




सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को समझाते हुए कहा कि ''ऐसे क्रिएटिव टीम को ब्लेम करना बंद करिए, वो सिर्फ टास्क और रूल्स सेट करते है. वो वही दिखाते है जो कंटेस्टेंट करते हैं, बोलते हैं. उनके पास कोई वीएफएक्स शॉप तो है नहीं कि ऑडिएंस को कुछ और दिखाएंगे.''




सलमान खान ने इसके बाद नेहा भसीन को उनके और तेजस्वी की बातचीत समझाने के लिए कहा, लेकिन नेहा समझा नहीं पाई और बिना सोचे समझे कुछ भी बोलने के लिए माफी मांग लेती है. सलमान कंटेस्टेंट से फिर कहते हैं कि वो गेम में जो भी कहते और करते हैं, उसका हर्जाना उन्हें खुद चुकाना होगा. सलमान ने सभी को गेम पर फोकस करने को कहा और साथ ही नेहा को नसीहत दी कि जो भी बाहर से आकर खुद को एक्पर्ट समझ रहा है उन्हें ये सोचना चाहिए उनके साथ क्या हो सकता है. ''


Crown सिरीज में इस एक्ट्रेस ने 'Princess Diana' की रिवेंज ड्रेस का किया ऐसा रिक्रिएशन, देख कर उड़ गए फैंस के होश


Tiku Weds Sheru:बतौर प्रोड्यूसर Kangana Ranaut की पहली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, Nawazuddin Siddiqui के साथ दिखेंगी टीवी की ये एक्ट्रेस