Bigg Boss 15: नए प्रोमो में Tejasswi Prakash का दिखेगा मेलोड्रामा, फूट फूट कर रोने वाली तेजा को आखिर Nishant ने ऐसा क्या कहा?
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के दर्शन तेजस्वी प्रकाश के इमोशनल पार्ट को देखना पसंद करते हैं. आने वाले एपिसोड में निशांत भट्ट के साथ लड़ाई के बाद तेजस्वी का इमोशनल अवतार दिखाई देगा.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के दर्शन तेजस्वी प्रकाश के इमोशनल पार्ट को देखना पसंद करते हैं. जैसे कि आपको पता होगा कि अभी बिग बॉस के घर में वीआईपी जोन से तेजस्वी और करण कुंद्रा बाहर निकाले गए हैं. इसी बीच आने वाले एपिसोड में निशांत भट्ट के साथ लड़ाई के बाद तेजस्वी का इमोशनल होना दिखाई देगा.
ट्विटर पर शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि निशांत, राजीव अदातिया, और प्रतीक सहजपाल लंच एरिया में खड़े होकर डिस्कस कर रहे होते हैं. वहां पर मौजूद तेजस्वी राजीव से पूछती हैं, ''लंच क्या करने वाले है?'' इसके बाद प्रतीक निशांत और राजीव से बात करने लग जाते हैं.
Kitchen duties ko lekar @itsmetejasswi aur @TheNishantBhat ke beech huyi aan-bann!
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2021
Dekhiye #BiggBoss15 aaj raat 10:30 baje only on #Colors.
Catch it before TV only on @VootSelect.#BB15 @justvoot pic.twitter.com/MuLF55P5GW
तेजस्वी फिर दखल देते हुए कहती हैं ''एक सेकेंड..मुझसे बात करो.'' निशांत उनसे कहते हैं ''टॉक टू मी का मतलब क्या?'' तेजस्वी फिर कहती हैं ''मैं राजीव से बात कर रही हूं'' और उन्हें इशारों में चुप रहने के लिए कहती हैं. निशांत इसके बाद राजीव से कहते हैं, ''हम लोग डिसाइड करेंगे क्या बनेगा.'' इस बात से तेजस्वी हैरान हो जाती हैं, और खिजला कर पूछती हैं, ''इस बात का डिस्कशन मेरे साथ क्यों नहीं हो रही है?''
इसके बाद तेजा अपने आंसू पोछती हैं, और उनसे कहती हैं ''तुम लोग आपस में डिसाइड कर रहे हो और ऑर्डर्स दे रहे हो यहां पर.'' इसके बाद सब कहते हैं कि ऐसा नहीं है.
इसी के साथ तेजस्वी किचन से रोते हुए बाहर निकल जाती हैं. राजीव इशारे करते हैं इतनें में निशांत कहता है कि क्या हो गया, कोई टेढ़ी बात की नहीं. प्रतीक भी इतने में कहते हैं कि हमने तो कुछ बोला ही नहीं. तेजस्वी इसके बाद निशांत के पास वापस आकर कहती हैं, ''राजीव से पूछा, आपसे कुछ बात भी नहीं की है.'' फिर निशांत कहते हैं, ''पूछने का भी तरीका होता है. ऑर्डर थोपना बंद करो पहले और फिर दूसरे से बात करो. '' निशांत तेजा के रोने पर कहते हैं कि रोने से कुछ नहीं होगा.
प्यार, शादी और आखिर में तलाक, ऐसी है Saif Ali Khan और Amrita Singh की ट्रैजिक लव स्टोरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

