Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है. इस हफ्ते सीजन 15 का विजेता मिल जाएगा. शो के वीकेंड के वार में हर हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) मस्ती करने और कंटेस्टेंट को उनकी गलती बताने के लिए आते हैं. साथ ही कई सेलेब्स भी वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) का हिस्सा बनते हैं. उस वीकेंड का वार में भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपने शो हुनरबाज के प्रमोशन के लिए आए थे. वह सलमान खान के लिए मिठाई भी लेकर आए थे और उन्हें भारती की प्रेग्नेंसी की न्यूज भी थी. इस गौरान भारती ने सलमान और हर्ष मे एक ऐसी डिमांड कर डाली की भाईजान इसके लिए ना नहीं कह पाए.
बच्चे को करेंगे लॉन्च सलमान
जैसे ही सलमान खान भारती और हर्ष को बधाई देते हैं. उसके बाद भारती मजाक में सलमान से एक रिक्वेस्ट करती हैं. वह कहती हैं कि सर करण जौहर ने तो साफ हमारे बच्चे को लॉन्च करने से मना कर दिया है. प्लीज आप हमारे बच्चे को लॉन्च करेंगे. इस पर सलमान खान कहते हैं हां बिल्कुल.
भारती ने मांगा सलमान का फार्महाउस
भारती सिंह इतने में ही नहीं रुकीं. उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या क्या आप हमे अपना फार्महाउस देंगे, बेबी शॉवर होस्ट करने के लिए. सलमान इस पर भी राजी हो जाते हैं. भारती इसके बाद मजाक में अपने पति हर्ष से कहती हैं कि मैंने कहा था ना सलमान खान को एक बार मिठाई खिला दोगे तो वो कुछ भी करेंगे.
जब John Abraham का फैन की इस हरकत की वजह से चढ़ गया था पारा, मार दिया था जोरदार थप्पड़!
आपको बता दें इस एपिसोड में मीका सिंह, यूलिया वंतूर और प्रज्ञा जैसवाल भी आए थे. उन्होने अपने आने वाले गाने पर परफॉर्म किया और साथ घरवालों को खूब एंटरटेन भी किया. बिग बॉस के आज के एपिसोड में दो कंटेस्टेंट का इविक्शन होने वाला है. अभिजीत बिचुकले, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी में से कोई दो घर से बेघर हो जाएंगे.