Bigg Boss 15: Salman Khan से बोलीं Bharti Singh- हम लोगों से क्यों जल रहे हैं, एक्टर की फीस को लेकर भी की टांग खिंचाई
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में अपने शो के प्रमोशन के लिए भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) आए थे. जहां उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ ढेर सारी मस्ती की.

Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने आखिरी पड़ाव पर है. सलमान खान (Salman Khan) के शो का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते होने वाला है. शनिवार को वीकेंड का वार में बिग बॉस में एंटरटेनमेंट का डोज डबल हो गया. शो में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) आए थे. जिनके साथ सलमान खान ने स्टेज पर ढेर सारी मस्ती की. भारती और हर्ष जब भी स्टेज पर आते हैं तब ऐसा होता ही नहीं है कि कोई भी हंसी से लोट-पोट ना हो. बिग बॉस के वीकेंड के वार में भी ये ही हुआ.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया अपने शो हुनरबाज (Hunarbaaz) को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस में आए थे. दोनों इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हुनरबाज को मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा जज कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान भारती से सलमान खान से ऐसा सवाल पूछा कि हर कोई चौंक गया.
भारती से जलते हैं सलमान खान!
जब भारती और हर्ष अपने शो के प्रमोशन के लिए आए तो सलमान खान कहते हैं कि ये दोनों हर जगह मिल जाते हैं. सलमान कहते हैं कि सब जगह हैं ये लोग. ओमनीप्रिसेंट हैं. सलमान की इस बात पर भारती रिएक्ट करती हैं. वह कहती हैं कि पहली बार देखा है कि इतने बड़े सुपरस्टार हम लोगों से जैलेस हो रहे हैं.
View this post on Instagram
सलमान खान की फीस को लेकर टांग खिंचाई करते हुए भारती कहती हैं कि सर हमारे चेक पर सिर्फ पांच जीरो होते हैं और आपके चेक पर 15 से ज्यादा होते हैं. भारती की बात में हर्ष एड करते हुए कहते हैं कि सर के चेक से बाहर जा रहे होते हैं जीरो.
सलमान खान की तारीफ की
भारती सिंह बाद में सलमान खान के हार्डवर्क की तारीफ करती हैं. वह कहती हैं कि सलमान पूरे वीकेंड के वार के एपिसोड में खड़े रहते हैं. उन जजेस की तरह नहीं जो बैठकर शो एंजॉय करते हैं. इस बात का मजाक उड़ाते हुए भारती कहती हैं कि सलमान खान को खड़े होने की इतनी आदत हो गई है कि वह जब सोते हैं तब भी खड़े रहते हैं.
वहीं बिग बॉस 15 की बात करें तो 30 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई में से एक कोई इस ट्रॉफी को लेकर जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

