Karan Kundrra को अपने अग्रेशन से भुगतना पड़ेगा खामियाजा? कुंद्रा के गेम को डिकोड करने में लगें Jay Bhanushali
Big Boss 15: हाल ही में जय भानुशाली सिंबा नागपाल के साथ बात करते हुए देखे गए थे. जिसमें वो करण कुंद्रा के खेलने के तरीके पर अपना ओपीनियन दे रहे थे.

Big Boss 15: बिग बॉस एक ऐसा घर है जहां ऐसे पार्टिसिपेंट्स की जरुरत होती है जो खुद घर के अंदर रहने के लिए हर मिनट साबित करें. ना सिर्फ टास्ट में 100 परसेंट देने की जरुरत होती है बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ गेम को बदलने वाले भी चाहिए होते है. ऐसे ही है बिग बॉस कंटेस्टेंट जय भानुशाली, जिन्हें हाल ही में होस्ट ने अपना बेस्ट ना देने के लिए टोका था. लगता है जय भानुशाली ने दूसरों की एडवाइस मान ली हैं.
#JayBhanushali was on the point
— TeamJay (@jaybhanushali__) November 16, 2021
How smartly he decoded the game of KK
WO SOLO nhi khel pata
What an observation @imjaybhanushali
REAL VIP JAY@VijMahhi @ColorsTV @BiggBoss@EndemolShineIND @justvoot pic.twitter.com/ADkXv1se2T
बिग बॉस के घर में फिलहाल जयभानुशाली सोलो प्लेयर है और साथ ही दोस्त बनाने में जुटे हैं. जो कि घर में सबसे ज्यादा जरुरी है. जय लगातार सच्चे कनेक्शन्स बनाने में लगे हैं. जैसा कि उनका रिश्ता डोनल के साथ था. हालांकि अब वो बिग बॉस के घर में नहीं हैं. इसके अलावा जय दूसरे प्लेयर्स के मूव्स को भी बारीकी से देख रहे हैं. दूसरों के खेलने के तरीके को भांप रहे हैं.
हाल ही में जय भानुशाली सिंबा नागपाल के साथ बात करते हुए देखे गए थे. जिसमें वो करण कुंद्रा के खेलने के तरीके पर अपना ओपीनियन दे रहे थे.
टास्ट के मामले में करण कुंद्रा की अच्छी परफॉर्मेंस पर बात करते हुए जय भानुशाली कहते है कि कैसे करण जब अकेले खेलते है तो उनका अग्रेशन वाला साइड दिखने लगता है. दोनों इस दौरान बात करते है कि कैसे ज्यादातर टास्क के संचालक करण ही होते हैं, जब मैटर फिजिकिल टर्म का हों.
सिंबा इस दौरान जय की राय पर सहमति जताते हैं औऱ ये भी बताते है कि कैसे टास्ट में करण का अग्रेशन सातवें आसमान पर पहुंचा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

