Bigg Boss 15: बन गए घर के दो हिस्से VIP Zone और Non-VIP Zone, क्या ये घर के हिस्से रहेगा कायम?
Bigg Boss 15 Update: बिग बॉस 15 का घर दो हिस्सों में बट गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स घर के कामों को लेकर एक-दूसरे से बवाल करते दिखाई दे रहे हैं.
![Bigg Boss 15: बन गए घर के दो हिस्से VIP Zone और Non-VIP Zone, क्या ये घर के हिस्से रहेगा कायम? bigg boss 15 Contestants Division In Two Parts VIP Zone And Non-VIP Zone Bigg Boss 15: बन गए घर के दो हिस्से VIP Zone और Non-VIP Zone, क्या ये घर के हिस्से रहेगा कायम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/0a5b6e20015aad86d52ef2dba3c69b5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Season 15: घर के सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस (Bigg Boss Season 15) के घर में ट्विस्ट एंड टर्न्स को लेकर काफी हैरान होते दिखाई देते हैं. आज के शो में आप सभी को ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. जी हां, बिग बॉस (Bigg Boss 15 Contestants 2021) घर में सभी को एक ऐसी घोषणा करेंगे कि घर के सभी सदस्य शॉक्ड होते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर आज के आने वाले शो से रिलेटेड एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘अब से घर वीआईपी के मर्जी से ही चलेगा.’
View this post on Instagram
बिग बॉस की ये घोषणा होते ही नोन वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट्स इस बात से राजी होते हुए नहीं दिखाई देते. आपको बता दें, बिग बॉस द्वारा ये घोषणा होते ही प्रतीक, जय भानुशाली, नेहा भसीन और शमिता शेट्टी वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट्स की बात को अनसुना करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस प्रोमो में आगे ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘वीआईपी घरवालों से अपनी मर्जी अनुसार काम करवाएंगे. घरवाले किस हद तक बरदोत कर पाएंगे वीआईपी सदस्यों की बात को.’ ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आज का शो देखना काफी दिलचस्प होगा. क्योंकि आज के एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन.
आपको बता दें, वीकेंड के वार में इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं हुआ क्योंकि पिछले हफ्ते शो से बीमार होने के कारण से राकेश बापट ने शो को छोड़ने को फैसला लिया था. साथ ही पिछले हफ्ते अफासाना खान अपनी हरकतों के चलते शो को छोड़ना पड़ा. इस हफ्ते ये देखना बनता है कि आने वाले दिनों में कौन कंटेस्टेंट वीआईपी जोन में अपनी जगह बना पाता है. आपको बता दें, बिग बॉस 15 की ट्रोफी पर सिर्फ और सिर्फ वीआईपी जोन के कंटेस्टेंट का ही हक है.
Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट के बिग बॉस से बाहर जाने पर Shamita Shetty को लगा जोर का झटका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)