Bigg Boss 15 Updates: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) कंटेस्टेंट मीशा अय्यर (Meisha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) जमकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, दोनों ने शो में खुलेआम रोमांस और किस करके फैन्स की नींदें उड़ा दी हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें दोनों कैमरा ज़ूम इन होने के बावजूद रोमांस में इतने मशगूल हैं कि इन्हें किसी की फ़िक्र नहीं है. दोनों एक-दूसरे की बाहों में डूबकर किस करते दिखाई दे रहे हैं. कई जगह इन्हें एक-दूसरे को गले लगाते भी देखा गया है. इन दोनों के रोमांस को देखकर लग रहा है कि बिग बॉस का ये सीज़न भी इश्क से सराबोर रहने वाला है.
अब तक शो लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौज के चलते सुर्खियों में रहा है लेकिन लंबे समय बाद दो कंटेस्टेंट के बीच इस कदर प्यार की चिंगारी भड़कती दिखाई दे रही है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को नेशनल टेलीविजन पर इस तरह का प्यार-रोमांस बिलकुल रास नहीं आया है. शो के एक फैन ने ट्वीट किया, तौबा-तौबा, ईशान और मीशा कर क्या रहे दोनों? टीवी के साथ ये शो देखना काफी एम्बेरेसिंग है. हनीमून मना रहे दोनों. एक और फैन ने लिखा, मीशा और ईशान को बाहर कीजिए.
प्रोमो शुरू हुआ और दोनों किस करने लगे, मेरी मां के हाथ में रिमोट था और आप समझ लीजिए कि कितना एम्बेरेसिंग रहा होगा. ऐसा नहीं है कि केवल फैन्स ही दोनों का रोमांस देखकर चौंके हों. शो के बाकी कंटेस्टेंट भी उनकी बॉन्डिंग देखकर उन्हें छेड़ रहे हैं.हाल ही में मीशा और ईशान एक ही प्लेट में खाना खाते हुए देखे गए थे तो जय भानुशाली ने उन्हें छेड़ते हुए कहा था, लोगों को और कपल बनते देखना चाहूंगा क्योंकि इससे हमें कम बर्तन धोने होंगे.
Bigg Boss 15: बाथरूम में नहा रही थीं विधि पांड्या, प्रतीक ने खोल दिया लॉक, मच गया बवाल