Bigg Boss 15 Controversies: Pratik के बाथरुम के लॉक तोड़ने से लेकर Devoleena के Abhijit को काटने तक, ये सीजन इस वजह से रहा है चर्चा में
Bigg Boss 15 controversies: बिग बॉस 15 कई वजहों से चर्चा का हिस्सा बना है. आज आपको इन कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से कंटेस्टेंट को पड़ी है सलमान खान (Salman Khan) की डांट.

Bigg Boss 15: रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब खत्म होने वाला है. आज शो का ग्रैंड फिनाले है जिसके बाद इस सीजन का विजेता दर्शकों को मिल जाएगा. फिनाले में करण कुंद्रा (karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), निशांत भट (Nishant Bhat), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपनी जगह बनाई है. इन 6 कंटेस्टेंट में से कोई ये सीजन अपने नाम करने वाला है. बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कई कॉन्ट्रोवर्सी हुई हैं. जिनकी वजह से ये चर्चा का हिस्सा बना रहा है. आइए आपको बिग बॉस 15 में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से शो में बहुत हंगामा हुआ.
राखी कानूनी तौर पर नहीं हैं शादीशुदा
राखी सावंत बिग बॉस 15 में अपने पति रितेश के साथ शो का हिस्सा बनी थी. रितेश को पहली बार लोगों ने शो में देखा था. शो में राखी ने खुलासा किया था कि कानूनी तौर पर वह शादीशुदा नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें शादी के सर्टिफिकेट की भी जरुरत नहीं है.
ब्रेकअप के एक महीने बाद Sushmita Sen ने की Rohman Shawl से मुलाकात, साथ में की पार्टी
तेजस्वी ने शमिता को कहा आंटी
तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में एक टास्क में शमिता शेट्टी को आंटी कहा था. इसके साथ ही उन्होंने करण और शमिता को लेकर कई चीजें कहीं थीं. तेजस्वी के शमिता को आंटी कहने के बाद गौहर खान, बिपाशा बसु सहित कई सेलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया था.
View this post on Instagram
अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना से मांगी किस
बिग बॉस 15 में सबसे ज्यादा लड़ाई देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के बीच हुई है. एक बार अभिजीत ने देवोलीना की टास्क में मदद की थी और उसके रिटर्न में किस मांगी थी. बार बार किस मांगने के बाद चीजें बहुत खराब हो गई थीं.इसके लिए सलमान खान ने भी अभिजीत को खरी-खोटी सुनाई थी.
देवोलीना ने अभिजीत के हाथ पर काटा
हर टास्क में देवोलीना और अभिजीत के बीच लड़ाई होती थी. एक टास्क में देवोलीना ने अभिजीत के हाथ पर काट लिया था. जिसके बाद उन्होंने देवोलीना को शो से बाहर निकालने की मांग की थी.
View this post on Instagram
प्रतीक ने तोड़ा बाथरुम का लॉक
प्रतीक सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए थे जब उन्होंने बाथरुम के दरवाजे का लॉक तोड़ दिया था. उस समय विधि पांड्या नहा रही थीं. इतनी बड़ी गलती करने के बाद भी प्रतीक ने माफी मांगने से मना कर दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

