Bigg Boss 15 Day 5: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खेल पहले ही हफ्ते में दिलचस्प अंदाज में पहुंच गया है. घर के दो हिस्सों (मुख्य घर और जंगल) में बंटे घरवालों के सब्र का बांध अब टूटता ही जा रहा है. ना उनके पास कपड़े हैं, ना खाने के लिए खाना ऐसे में परेशानियों का दौर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं बिना कपड़ों के घूम रहे जंगलवासियों का दुख और दर्द इतना बढ़ गया कि उन्होंने मुख्य घर के निवासी प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) के कपड़ों का बैग बाथरूम में लॉक कर दिया ताकि वो उनके कपड़े ना मिलने के दुख को बखूबी समझ सके. 


घरवालों को मिले केवल 5 बैग
घर में आए कंटेस्टेंट जो जंगल में रहने को मजबूर हैं उन्हें 5 दिन बात भी उनके कपड़ों का बैग नहीं मिल सका. ऐसे में रिक्वेस्ट करने पर उन्हें 10 कंटेस्टेटं में से 5 का बैग देने की इजाजत मिल गई. जिसके बाद तय किया गया कि लड़कियों और लड़कों के बैग मंगा लिए जाते हैं और मिल बांटकर वो एक दूसरे के कपड़े पहन लेंगे. इस बीच प्रतीक सेहजपाल से वैसे ही सभी घरवाले नाखुश हैं लिहाजा एक बार फिर वो उन पर भड़क उठे और उनका कपड़ों का बैग बाथरूम में लॉक कर दिया.


टूटेगा शमिता, प्रतीक और निशांत की तिकड़ी     
अब तक काफी मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई दे रहे शमिता शेट्टी, प्रतीक सेहजपाल और निशांत भट्ट की तिकड़ी में भी दरार आती नजर आ रही है. किसी बात को लेकर तीनों मे हुई बहसबाजी इनकी दोस्ती तोड़ देगी. वहीं गुस्से में आकर शमिता जंगलवासियों को बता देंगी कि मैप के टुकड़े कहां कहां हैं ताकि वो इसका फायदा उठा सके. और मुख्य घर में प्रवेश कर सकें. इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. प्रतीक और जय भानुशाली में हुई लड़ाई के बाद सभी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया गया था.  


ये भी पढ़ेंः Kaun Banega Crorepati 13: Genelia Deshmukh ने Amitabh Bachchan से उनके ही शो में किए उनसे सवाल


ये भी पढ़ेंः Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपन लैटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन