Donal Bisht Re-Enter As Wild Card In Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का अब सातवां हफ्ता चल रहा है और घर में कई कंटेस्टेंट के बीच रिश्ते बदलते हुए नजर आ रहे हैं. छठ हफ्ते के खत्म होते ही राकेश बापट (Raqesh Bapat) और अफसाना खान (Afsana Khan) के घर से बाहर जाने की खबर सुर्खियों में छा गई. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में एक बार फिर से डोनल बिष्ट वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ले सकती हैं. शो के तीसरे हफ्ते में ही डोनल बिष्ट (Donnal Bisht) घर से बाहर हो गई थीं क्योंकि उन्हें घरवालों की तरफ से कम वोट मिले थे. हालांकि अब ये खबर जोर पकड़ चुकी है कि वाइल्ड कार्ड के रूप में डोनल बिष्ट घर में वापस आ सकती हैं.


सोशल मीडिया पर लगातार डोनल बिष्ट बिग बॉस को लेकर ट्रेंड कर रही हैं. उनके फैंस एक बार फिर से उन्हें घर के अंदर देखना चाहते हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- बिग बॉस के घर में मेरी पसंदीदा कंटेस्टेंट वापस आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग में डोनल बिष्ट डाला है. डोनल की वापसी पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार समर्थन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. अभी तक एक्ट्रेस के लिए 30 हजार से भी ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. 






डोनल बिष्ट जब बिग बॉस के घर से बेघर हुई थीं तो उन्होंने कई इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) पर निशाना भी साधा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोनल को ऐसा लगता है कि तेजस्वी घर की सबसे ज्यादा फेक कंटेस्टेंट हैं. इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद वो कभी भी तेजस्वी से नहीं मिलना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान तेजस्वी और करण (Karan) के रिश्ते को लेकर भी इनडायरेक्ट तरीके से बात की थी. अब देखना ये होगा कि अगर घर में डोनल फिर से एंट्री करती हैं तो उनके निशाने पर कौन आता है.


ये भी पढ़ें..


Salman-Deepika To Aamir-Aishwary वो स्टार्स जिन्होंने आजतक फिल्मों में नहीं किया साथ काम, जानिए क्यों नहीं की कोई भी फिल्म एक साथ


Sapna Choudhary Video: Sapna Choudhary ने शेयर किया पति Veer Sahu का वीडियो, 'सवा सेर' को कसरत कराते आए नजर