Bigg Boss 15: Ekta Kapoor ने Shamita Shetty को कराया जवाबदारी का अहसास, अब बिग बॉस के घर में मचेगा नया धमाल
Bigg Boss 15: प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में घर में एंट्री लेंगी. एकता कपूर घर में जाकर शमिता को उनकी जवाबदारी का अहसास कराएंगी.
![Bigg Boss 15: Ekta Kapoor ने Shamita Shetty को कराया जवाबदारी का अहसास, अब बिग बॉस के घर में मचेगा नया धमाल Bigg Boss 15 Ekta Kapoor visits house make Shamita Shetty realises her answerability Salman Khan Weekend ka Vaar Episode Bigg Boss 15: Ekta Kapoor ने Shamita Shetty को कराया जवाबदारी का अहसास, अब बिग बॉस के घर में मचेगा नया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/110ff1b6b451f7b98e4eb6ae1bc4d2ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड वीकेंड का वार में एकता कपूर (Ekta Kapoor) 'नागिन' सीरियल एक्ट्रेसज के साथ घर में एंट्री लेंगी. एकता कपूर सभी कंटेस्टेंट से बात करेंगी. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से बात करते हुए एकता कपूर उन्हें जवाबदारी का अहसास कराएंगी. एकता कपूर शमिता को चुप कराते हुए बैठने को कह देंगी. एकता कपूर लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में कहती दिख रही हैं कि अगर कोई मुझे अनफेयर कहता तो मैं उसे चार जवाब देती. आपको बताना चाहिए था कि आप क्यों अनफेयर नहीं हैं. आपने ठीक से जवाब नहीं दिया...
बिग बॉस 15 में इन दिनों शमिता शेट्टी हाइलाइटेड हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान भी शमिता शेट्टी से सवाल करेंगे. सलमान खान एपिसोड में कहते दिख रहे हैं कि विशाल और शमिता के बीच का यह भाई-बहन का रिश्ता कितना रियल है.
View this post on Instagram
सलमान खान ने शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन से पूछा कि 'अक्का और अन्ना का रिशता रीयल है या रील'. इसपर शमिता जवाब देती हैं कि 'नेहा और राकेश ने मुझे विशाल को लेकर एक जैसा फीडबैक दिया है वो इधर की बातें उधर करते हैं'. इस पर विशाल कहते हैं 'और आप उनकी बातों में आ जाती हैं... इतना कच्चा है क्या हमारा रिश्ता...?' शमिता इसपर जवाब देती हैं कि 'आप अपनी बहन के लिए ये नहीं कह सकते हैं कि मैं उसे घूमा सकता हूं'. फिर सलमान इसपर बीच में कहते हैं कि 'घूमाने का मतलब है कि मैं उन्हें कन्वेंस कर सकता हूं'. तभी विशाल बोल पड़ते हैं कि 'अगर मेरी खुद की बहन होती तो वो इस बात को समझ पाती.'
बिग बॉस 15 के शनिवार के एपिसोड में मायशा अय्यर एलिमिनेट हो गई हैं. वहीं अब रविवार के एपिसोड में भी एक सदस्य एलिमिनेट होंगे. मायशा का नाम एविक्शन में सुनने के बाद उनके बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंड ईशान सहगल फूट-फूटकर रोने लगे थे. मायशा के जाने से उनके कई दोस्त इमोशनल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Serial: काव्या ने रची शाह हाउस बेचने की साजिश! अनुपमा खरीदेगी घर? वनराज और लीला का टूटेगा घमंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)