Raqesh Bapat की नई गर्लफ्रेंड के बारे में बताकर नेहा भसीन ने Shamita Shetty को दिया 'हार्ट अटैक', जानें क्या है पूरा माजरा
Shamita Shetty Raqesh Bapat Love Story : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं.शमिता को शो के सबसे मज़बूत दावेदारों में गिना जा रहा है.
Shamita Shetty Raqesh Bapat Love Story : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. शमिता को शो के सबसे मज़बूत दावेदारों में गिना जा रहा है, वैसे एक्ट्रेस इससे पहले बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आई थीं, लेकिन वहां विनर बनने से चूक गई थीं.पर इस बार शमिता के विनर बनने के चांसेज़ काफी ज्यादा लग रहे हैं.
शो की शुरुआत से ही शमिता काफी सुर्खियों में हैं. इसकी कई सारी वजह हैं जिसमें से एक वजह हैं राकेश बापट...राकेश और शमिता की मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' के दौरान हुई थी और वहीं दोनों के बीच प्यार हो गया.राकेश कुछ दिन के लिए 'बिग बॉस 15' में भी नज़र आए थे, लेकिन हेल्थ इश्यूज़ की वजह से उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा, पर राकेश का जिक्र अब भी घर में अक्सर होता रहता है. हाल ही में वीकेंड का वार में शमिता की दोस्त नेहा भसीन ने भी राकेश का जिक्र किया, लेकिन कुछ ऐसा कहा जिससे शमिता को हार्ट अटैक आते-आते बच गया.
'राकेश की नई गर्लफ्रेंड बन गई है'
दरअसल, शमिता से बातचीत के दौरान नेहा ने कहा कि राकेश की नई गर्लफ्रेंड बन गई है...ये सुनकर शमिता शेट्टी हैरान रह गईं, लेकिन तुरंत ही उन्हें समझ आ गया कि नेहा मज़ाक कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इस पूरी बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखें.
Last night on weekend ka Vaar
— Neha Bhasin Official (@NehaBhasinTeam) January 10, 2022
Mazedaar chat, kuch jokes and some laughs with Shetty and kal Salman sir bhi full mood Mein the@ShamitaShetty@BiggBoss
#NehaBhasin#shamitashetty pic.twitter.com/C435hcsw9d
वीडियो में आप देख सकते हैं नेहा, शमिता से कहती हैं , 'राका आपको बहुत याद कर रहा है, लेकिन बाहर उसने नई गर्लफ्रेंड बना ली है'. नेहा की बात सुनकर शमिता हैरान रह जाती हैं. कुछ सेकेंड के लिए तो उन्हें समझ ही नहीं आता कि वो क्या रिएक्टर करें. उसके बाद वो नेहा से कहती हैं 'हार्ट अटैक मत दे मुझे'. दोनों की बातचीत सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 : दो हफ्ते एक्सटेंड हुआ Salman Khan का शो, होगी इन दो कंटेस्टेंट की एंट्री!