बिग बॉस 15 फेम अभिजीत बिचुकले ने करण कुंद्रा को कहा जॉबलेस, अपने लिए ये काम करने का दिया ऑफर
अभिजीत बिचकुले बिग बॉस 15 का हिस्सा बने थे. वह शो में कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. अब उन्होंने करण कुंद्रा को लेकर ट्वीट किया है.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में अभिजीत बिचकुले (Abhijit Bichukale) हमेशा चर्चा में बने रहे हैं. वह अपनी बातों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते थे. कई बार अभिजीत अपने कमेंट की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में भी हंसे हैं. अभिजीत शो में टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाए थे. उन्होंने शो से बाहर आने के बाद भी कई बयान दिए थे जिसकी वजह से उन्हें लोगों ने बुरा भला कहा था. अभिजीत ने एक बार फिर एक कॉन्ट्रोवर्शियल बात कह दी है. इस बार उन्होंने बिग बॉस 15 फेम करण कुंद्रा (karan Kundrra) को जॉबलेस कह डाला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर करण को ऐसी बात कह डाली है.
अभिजीत ने ट्वीट करके करण को अपनी मिठाई की दुकान के लिए एड करने का ऑफर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- प्रतीक, शमिता, तेजस्वी, उमर सारे अच्छे कलाकार तो बिजी हैं. सुन करण कुंद्रा तू मेरे पेड़े का एड करेगा क्या? 150 रुपए दूंगा.
Pratik Shamita Tejaswi Umar saare acche kalakaar toh busy hain sun @KKundrra tu mere pede ka ad karega kya? 150 rupya dunga
— Abhijit Bichukale (@AbhiBichukale) February 23, 2022
अभिजीत बिचुकले बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे. वह बिग बॉस मराठी के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं. बिग बॉस मराठी में फेमस होने के बाद ही वह इस शो का हिस्सा बने थे.
आपको बता दें करण कुंद्रा जल्द ही म्यूजिक वीडियो में बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट और सिंगर अकासा के साथ नजर आने वाले हैं. वह हाल ही में शूट के लिए गोवा गए थे. जहां की खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने शेयर की थीं. तेजस्वी ऊा करण के गोवा में थे. दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है. शूट के बाद तेजस्वी डायरेक्ट नागिन के सेट पर आ गई थीं.
करण कुंद्रा इन दिनों कई बड़े ब्रांड सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फोटोशूट करवाया था. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाले हैं.