कंगना रनौत के कैदी बनने वाले हैं जय भानुशाली! क्या लॉकअप में मचने वाला है डबल धमाल?
कंगना रनौत के शो लॉकअप में इन दिनों काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब जल्द ही जय भानुशाली और एजाज खान भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं.
![कंगना रनौत के कैदी बनने वाले हैं जय भानुशाली! क्या लॉकअप में मचने वाला है डबल धमाल? bigg boss 15 fame jay bhanushali will be enter in kangana ranaut show lock upp, read all details Here कंगना रनौत के कैदी बनने वाले हैं जय भानुशाली! क्या लॉकअप में मचने वाला है डबल धमाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/b6798fdc4082f23f160832d7a027ddf3_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत के शो लॉकअप में जल्द ही नई वाइल्ड कार्ड्स एंट्री होने वाली है. अगर सिर्फ बात वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात होती तो शायद ही इतना हल्ला होता. पर अब इसमें भी एक ट्विस्ट है और वो ये है कि कंगना रनौत के इस शो में अब एंट्री होने जा रही है टीवी के पॉपुलर एक्टर जय भानुशाली की. ऐसे में एक्टर का नाम सुनकर ही लोगों के अंदर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. जय भानुशाली ने बिग बॉस 15 में बेहद ही ग्रैंड तरीके से एंट्री ली थी. पिछले कई सालों से जय भानुशाली टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. बिग बॉस 15 में जब वो अपनी प्यारी सी स्माइल लेकर आए तो लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं.
हालांकि जय दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, और जल्द ही शो से आउट हो गए. दर्शक जिसे शो का विनर मान रहे थे उसके ऐसे बाहर जाते देख लोगों का दिल टूट गया.खैर कहा जाता है ना जो होता है वो अच्छे के लिए ही होता है. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एजाज खान के संग जय भानुशाली भी कंगना रनौत की लॉकअप के कैदी बनेंगे. इंस्टाग्राम पर विरल भैयानी ने जय भानुशाली की फोटो को शेयर करते हुए बताया था कि वो लॉकअप का हिस्सा बन सकते हैं.
View this post on Instagram
हालांकि अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मालूम हो बिग बॉस का हस्सा रह चुके कई कंटेस्टेंट लॉकअप में नजर आ रहे हैं. जो कंगना के शो में काफी मसाला ऐड करते दिखाई दे रहे हैं. अगर शो में एजाज खान और जय भानुशाली की एंट्री होती है, तो जरूर ही कुछ नया देखने को मिलेगा. दोनों ही सितारे बिग बॉस के घर में अपने अग्रेशन को लेकर चर्चा में थे.
ये भी पढ़ें:-
पहली ही फिल्म में किया शाहरुख खान के संग काम, फिर आखिर क्यों इंडस्ट्री से गायब हो गई ये एक्ट्रेस
ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं बॉलीवुड के 'राजा बाबू'! गोविंदा ने खुद किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)