Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash : Tejasswi Prakash बनीं विनर, ब्वॉयफ्रेंड Karan Kundrra समेत इन सबको दी मात
Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash : टॉप 6 फाइनलिस्ट करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई समेत बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को मात देकर तेजस्वी प्रकाश जीत गई हैं.
टॉप 6 फाइनलिस्ट करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई समेत बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को मात देकर तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीत ली है. क्योंकि निशांत भट्ट 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़कर चले गए थे इसलिए तेजस्वी का विनिंग प्राइज़ घटकर 40 लाख रुपए हो गया है. तेजस्वी ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए जीती हैं.
बिग बॉस 15 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाकर करण कुंद्रा शो से बाहर हो गए हैं. हालांकि ये अनाउंस करने से पहले सलमान ने तेजस्वी और प्रतीक को बहुत परेशान किया.
बिग बॉस 15 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाकर प्रतीक सहजपााल शो से बाहर हो गए हैं.
बिग बॉस 15 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल घर से बाहर आ गए हैं. कुछ ही देर में शो के विनर का ऐलान हो जाएगा.
बिग बॉस के मंच पर एक बार फिर 'बिग बॉस 13' विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया गया. सलमान ने कहा कि वो सिड की मां से अक्सर फोन पर बात करते रहते हैं. वहीं भाईजान ने शहनाज़ को भी हौंसला देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीने शहनाज़ की जिंदगी के बहुत मुश्किल से गुज़रे हैं, लेकिन उन्होंने ख़ुद को बहुत अच्छे से संभाला है. वो ऐसे ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती रहें. अभी उनके आगे बहुत जिंदगी बाकी है.
शहनाज़ गिल ने सलमान ख़ान के साथ अपने हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग 'बोरिंग लोग' और 'त्वाडा कुत्ता टॉमी' पर डांस किया. गाना खत्म होते ही शहनाज़ सलमान के गले लगकर रोने लगीं जिसके बाद भाईजान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए.
शहनाज़ ने कहा कि अब वो इंडिया की शहनाज़ गिल और कटरीना कैफ पंजाबी की कटरीना हो गई हो गई हैं. इसके बाद इशारों में शहनाज़ ने कटरीना का नाम लेकर भाईजान की खिंचाई की और कहा कि 'आप खुश हो ना? आप खुश तो हम सब खुश'. इसके बाद सलमान ने कहा कि वो सिंगल हो जाएंगे तब खुश हो जाएंगे
बिग बॉस 15 के फिनाले में शहनाज़ ने बड़े ही धमाकेदार तरीके से डांस करते हुए एंट्री की, लेकिन सलमान को देखती ही वो भावुक हो गईं और भाईजान के गले लगकर रोने लगीं.
सलमान ख़ान ने बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट अकासा से नागिन पर एक गाना गाने को कहा उसके बाद ये रिवील किया कि तेजस्वी प्रकाश 'नागिन 6' की नागिन बनेंगी. हालांकि ये अनाउंसमेंट बड़े मज़ेदार तरीक से किया गया. पहले टीवी एक्ट्रेस अदा ख़ान को बतौर नागिन दिखाया गया, बाद में ये बताया गया कि अदा नहीं, बल्कि तेजस्वी 'नागिन 6' लीड एक्ट्रेस होंगी.
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा शो के अंदर गए और कंटेस्टेंट्स से बातचीत की. इसके बाद स्टार्स ने अनाउंस किया कि शमिता शेट्टी घर से बेघर हो गई हैं.
ट्रुथ और डेयर टास्क के दौरन करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी ने एक रोमांटिक डांस किया जिसके बाद सलमान ने तेजस्वी को परेशान किया कि वो जल रही हैं.
दीपिका ने सलमान से पूछा कि क्या आप बिग बॉस का अगला सीज़न होस्ट करेंगे? तो भाईजान ने कहा कि अगर पैसे नहीं बढ़े तो वो अगला सीज़न होस्ट नहीं करेंगे. हालांकि भाईजान ने ऐसा मज़ाक में कहा.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि दीपिका पादुकोण... शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल में से किसकी एक सदस्य को अपने साथ बाहर ले जाएंगी. यानी दीपिका 'बिग बॉस 15' के टॉप 3 अनाउंस कर किसी एक सदस्य के एविक्ट होने की घोषणा करेंगी.
सलमान ने रश्मि से पूछा कि क्या वो उमर रियाज़ से प्यार करती हैं जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने साफ इनकार किया. रश्मि ने कहा कि वो उमर से प्यार नहीं करती हैं. दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वही रहेंगे इससे ज्यादा कुछ नहीं.
शो में दीपिका ने खुलासा किया वो सलमान ख़ान को स्टॉक करती हैं.वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, राखी सावंत और राजीव ने रणवीर सिंह के फेमस सॉन्ग 'ततड़ ततड़' पर डांस किया.
अनन्या पांडे ने अपने पापा शक्ति कपूर के फेमस सॉन्ग 'मैं तेरा तोता तू मेरी मैना' पर सलमान ख़ान के साथ डांस किया.
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन करने बिग बॉस 15 में पहुंचे.
गौतम गुलाटी, गौहर खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और रुबीना दिलैक 10 लाख रुपए से भरा एक ब्रीफकेस लेकर बीबी हाउस पहुंचे और फाइनलिस्ट को ऑफर दिया कि वो ये पैसे लेकर शो छोड़कर जा सकते हैं. निशांत भट्ट ने ब्रीफकेस लेकर शो छोड़ दिया. अब मुकाबला करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच.
पिछले कुछ सीज़न के विनर्स रह चुके स्टार्स को राखी सावंत ने डांस में चैलेंज किया. रुबीना और राखी के बीच मुकाबला हुआ. गौहर ख़ान और राजीव के बीच मुकाबला हुआ. उर्वशी और रश्मि के बीच मुकाबला हुआ लेकिन डांस का नहीं एक्सप्रेशन का. वहीं गौतम गुलाटी और रितेश के बीच मुकाबला हुआ. बिग बॉस 15 एक्स कंटेस्टेंट ईशान सहगल और विशाल कोटियान के बीच डांस का मुकाबला हुआ.
बिग बॉस फिनाले का आगाज़ हो चुका है. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौहर ख़ान, रुबीना दिलैक, गौतम गुलाटी की परफॉर्मेंस के साथ बिग बॉस के फिनाले की शुरुआत हुई.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और उनके ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट फिनाले में 'पुष्पा' के सुपहिट सॉन्ग 'सनम सामी' पर धमाकेदार डांस करते दिखेंगे.
बैकग्राउंड
Bigg Boss 15 Finale Live Updates : चार महीने का लंबा सफर तय करने के बाद आज बिग बॉस 15 (Bigg Bos 15) का सफर खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही घर में मौजूद सभी फाइनलिस्ट का भी. आज बिग बॉस 15 को अपना विजेता मिल जाएगा जिसका फैंस को लंबे वक्त से इंतज़ार था. बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए जो कंटेस्टेंट्स इस वक्त रेस में शामिल हैं वो हैं करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट्ट (Nishant Bhat). आज इन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक बिग बॉस 15 का विजेता बनने के साथ 50 लाख रुपए की भारी धनराशी भी लेकर जाएगा.
ये भी पढ़ें : जब Deepika Padukone और Alia Bhatt को यूज़ करना पड़ा था गंदा मैन्स टॉयलेट, जानें क्या हुआ था उस रात!
बिग बॉस फिलाने का आधा एपिसोड 29 जनवरी को प्रसारित किया जा चुका है जिसमें रश्मि देसाई एलिमिनेट हो गईं, वहीं बाकी का पूरा एपिसोड आज टेलीकास्ट होगा. कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियोज़ से पता चल रहा है बिग बॉस 15 का फिनाले कितना ग्रैंड और मज़ेदार होने वाला है. घर में पिछले सीज़न के कुछ विनर से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) भी नज़र आने वाले हैं. वहीं एक खास लम्हा भी दिखेगा जब बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट्स शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) से मिलकर सलमान ख़ान भी भावुक हो जाएंगे. आपको बताते चलें 'बिग बॉस 15' 2 अक्टूबर से शुरू हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -