Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash पर फूट पड़ा Rakesh Bapat और Shamita का गुस्सा, सवालों के घेरे में फंसी तेजा को करण ने बचाया
BB 15 Finale: क्या कुछ हुआ इस फिनाले के नए प्रोमो में खास पढ़िए इस रिपोर्ट में.
![Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash पर फूट पड़ा Rakesh Bapat और Shamita का गुस्सा, सवालों के घेरे में फंसी तेजा को करण ने बचाया Bigg Boss 15 finale Raqesh bapat slams Teja For her Insecurity Towards Shamita shetty Karan kundrra supports Teja Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash पर फूट पड़ा Rakesh Bapat और Shamita का गुस्सा, सवालों के घेरे में फंसी तेजा को करण ने बचाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/8a379d0140e89d1a53fe5b8ba0b8fa56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raqesh Bapat Slams Tejassvi Prakash: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Finale) अपने आखिरी पड़ाव पर आ खड़ा हुआ है. बिग बॉस फिनाले के प्रोमो हर जगह छाए हुए हैं. तो वहीं दुश्मनी की दास्तान को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और शमिता (Shamita Shetty) फिनाले में भी भिड़ती नजर आईं. शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट (Rakesh B) ने आते ही तेजा पर हमला बोल डाला तो अपनी गर्लफ्रेंड को सवालों में बीच घिरा देख करण कुंद्रा (Karan kundrra) ने अपनी लेडी लव को प्रोटेक्ट किया. लेकिन शमिता को ये बात रास नहीं आई और तेजा के साथ साथ शमिता करण से भी भिड़ती नजर आईं. क्या कुछ हुआ इस फिनाले के नए प्रोमो में खास पढ़िए इस रिपोर्ट में.
दरअसल कलर्स टीवी ने फिनाले का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें राकेश बापट बोलते नजर आते हैं कि - तेजस्वी तुम ये सब क्यों कर रही हो, शमिता करण में इंटरेस्टेड नहीं है. बहुत गलत लग रहा था तेजा, मुझे अंदर से बहुत गुस्सा आ रहा था, मैं सोच रहा था टीवी तोड़ दूं क्योंकि मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था. ये बात ऐसी है ही नहीं जिस पर तुम इतना इशू बना रही हो, और तुम ये आंटी सब क्या बोल रही हो, मुझे बहुत बुरा लग रहा था.
View this post on Instagram
ऐसे में राकेश के सवालों का जवाब तेजा ने नहीं करण कुंद्रा ने दिया, करण ने कहा - जिस तरीके से उसने कहा था वो बहुत मजाक के अंदाज में कहा था. करण की बात को काटते हुए शमिता बोलती हैं. , नो करण, जिसके बाद तेजा बोलती हैं - वो एक एक्शन का रिएक्शन था... इनकी ये बहस यूं ही बड़ती गई. ऐसे में आखिर में शमिता सलमान से सवाल करती नजर आती है कि आखिर कौन किससे इनसिक्योर है. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) किस की तरफ से बोलते है ये देखने वाली बात होगी.
Malaika Arora और Arjun Kapoor की कुछ इतनी है संपत्ति कि सुनकर उड़ जाएंगे होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)