Bigg Boss 15 को मिल सकता है एक्सटेंशन, अब इस तारीख को होगा शो का फिनाले!
Bigg Boss 15 Update: बिग बॉस शो का फिनाले पहले जनवरी में ही होना था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फरवरी में बिग बॉस 15 के फिनाले का फैसला किया है.
![Bigg Boss 15 को मिल सकता है एक्सटेंशन, अब इस तारीख को होगा शो का फिनाले! bigg boss 15 finale will happen on this date as show gets an extension Bigg Boss 15 को मिल सकता है एक्सटेंशन, अब इस तारीख को होगा शो का फिनाले!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/aff6bdff74165d6627852c6fa2cb1fea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Latest Update: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के मेकर्स अपने दर्शकों को चौंकाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक से बढ़कर एक टर्न्स और ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहे हैं. एक बार फिर बिग बॉस लवर्स के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है.
जैसा कि सभी जानते हैं, कलर्स चैनल के विवादिक शो बिग बॉस की लोकप्रियता हमेशा से शानदार रही है. हालांकि, 15वें सीजन को लेकर दर्शकों में पहले जैसा क्रेज नहीं देखा गया, लेकिन मेकर्स अपनी ओर से इसे एंटरटेनिंग बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. यही वजह है कि अब इस सीजन को एक्सटेंड करने की खबर आ रही है.
दरअसल, बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, शो को 5 हफ्ते का एक्सटेंशन (Bigg Boss 15 Extension) मिल गया है. बता दें कि, सलमान खान (Salman Khan) के शो का फिनाले पहले जनवरी में ही होना था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फरवरी में बिग बॉस 15 के फिनाले का फैसला किया है. संभावना है कि फरवरी के 26 तारीख के आसपास शो का फिनाले होगा.
वहीं मेकर्स ने शो में एक वाइल्ड कार्ड की एंट्री का भी फैसला किया है. द खबरी (The Khabri) के ट्वीट के अनुसार ये कंटेस्टेंट विशाल कोटियान (Vishal Kotiyan) होने वाले हैं. बहरहाल, घरवाले टिकट टू फिनाले जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं. इस बीच शो का एक्सटेंशन और वाइल्ड कार्ड की एंट्री कितनी सही साबित होगी यह देखना दिलचस्प रहेगा, क्योंकि दर्शकों ने पहले ही इस सीजन को फ्लॉप करार दे दिया है. अब देखने वाली बात यह भी होगी कि एक्सटेंशन के बाद शो मजेदार हो पाएगा या नहीं. फिल्हाल, अब शो के एक्सटेंशन वाली यह खबर कितनी सच है यह तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा.
Malaika Divorce: अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा थीं खुश तो बेटे ने कही थी ये बड़ी बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)