Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारने से लेकर Breakups तक, यहां जानें Karan Kundrra की Dating History और controversies
Bigg Boss 15 confirmed contestant Karan Kundrra: सलमान खान का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
![Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारने से लेकर Breakups तक, यहां जानें Karan Kundrra की Dating History और controversies Bigg Boss 15 From slapping a contestant to his bitter breakup here a look at Karan Kundrra dating history controversies shows and more Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारने से लेकर Breakups तक, यहां जानें Karan Kundrra की Dating History और controversies](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/56bff56551acdd6e97223a19f25e9159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 confirmed contestant Karan Kundrra: 'बिग बॉस 15' में करण कुंद्रा लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं. करण की तगड़ी फैन फॉलोइंग है खासकर लड़कियां करण के लुक्स पर खूब मरती हैं. करण न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी वो कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.
View this post on Instagram
Career: करण ने साल 2008 में टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. करण 'आहट', 'कितनी मोहब्बत है' सीज़न 2, 'तेरी मेरी लव स्टोरीज़', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे कई शोज़ में दिखाई दे चुके हैं. वह 'दो चार दिन', 'सुन ले जरा', 'जिस वक्त तेरा चेहरा', 'सुख', 'ना मार' और 'कंगना लेदे' जैसे कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुके हैं.
Dating history: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण और कृतिका कामरा सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं सका और दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद करण को अनुषा दांडेकर की बाहों में सुकून मिला. लेकिन 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का पिछले साल ब्रेकअप हो गया.
Controversies: करण ने साल 2017 के 'एमटीवी रोडीज' के ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ मार दिया था. कंटेस्टेंट ने अपने एंट्री फॉर्म में लिखा था कि वह अपनी बहन को उसकी मर्जी के खिलाफ दोस्त से शादी करते देख कर शर्मिंदा हो रहा था. इससे करण इतना नाराज हो गए कि उन्होंने कंटेस्टेंट को थप्पड़ ही जड़ दिया.
View this post on Instagram
Yeh Kahan Aa Gaye Hum: करण अपनी 'ये कहां आ गए हम' शो की कोस्टार सानवी तलवार के साथ थप्पड़ की घटना के लिए भी चर्चा में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण को सानवी को किस करना था, जिसके बाद सानवी को उन्हें थप्पड़ मारा था. उन्होंने इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि सब देखते ही रह गए, जिसके बाद सेट पर दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ.
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)