Bigg Boss 15 Grand Finale: Shamita और Tejasswi के बीच लड़ाई रोकने के लिए Karan ने किया कुछ ऐसा, Salman Khan भी बोले-ये पहले ही कर...
Bigg Boss 15: बिग बॉस फिनाले में भी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi) की लड़ाई हो गई. जिसके बाद इसे खत्म करने के लिए सलमान खान ने करण से तेजस्वी को चुप कराने के लिए कहा.
![Bigg Boss 15 Grand Finale: Shamita और Tejasswi के बीच लड़ाई रोकने के लिए Karan ने किया कुछ ऐसा, Salman Khan भी बोले-ये पहले ही कर... bigg boss 15 grand finale Karan Kundrra kisses Tejasswi Prakash to stop her argument with Shamita Shetty Bigg Boss 15 Grand Finale: Shamita और Tejasswi के बीच लड़ाई रोकने के लिए Karan ने किया कुछ ऐसा, Salman Khan भी बोले-ये पहले ही कर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/cfce7b59eebe6fda7db8c992241364f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का आज ग्रैंड फिनाले है. शो को इस सीजन का अपना विजेता मिल जाएगा. शनिवार से ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो चुकी है. रश्मि देसाई (Rashami Desai) शनिवार को शो से बाहर हो गई हैं. अब टॉप 5 में करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash),शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहजपाल और निशांत भट बचे हैं. बिग बॉस के घर में अक्सर लड़ाई करने वाली शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच में ग्रैंड फिनाले पर भी लड़ाई हुई. जिसे देखकर होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी परेशान हो गए. इस दौरान करण कुंद्रा ने कुछ ऐसा किया की तेजस्वी ने लड़ाई करना बंद कर दिया.
फिनाले में आए राकेश बापट ने तेजस्वी पर शमिता को एज शेमिंग करने का इल्जाम लगाया. उसके बाद शमिता की मां ने कहा कि उन्हें ये सुनकर बहुत बुरा लगा था और वह बहुत रोई भी थीं. इस इशू पर ग्रैंड फिनाले पर आए गेस्ट के बीच बात हो रही थी. वहीं इस मुद्दे पर शमिता और तेजस्वी के बीच लड़ाई हो गई.
View this post on Instagram
Samantha Life Struggle: कभी एक वक्त की रोटी से गुजारा करती थीं सामंथा, आज नहीं है शौहरत की कोई कमी
करण ने तेजस्वी को किया किस
शमिता और तेजस्वी के बीच लड़ाई होती रहती है. होस्ट सलमान खान ने दोनों को शांत करने की कोशिश की मगर दोनों ने ही नहीं सुनी. उसके बाद सलमान खान ने करण से कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड को शांत कराओ. तेजस्वी को शांत करने के लिए करण ने उनके गाल पर किस कर दिया. करण के ऐसा करने से तेजस्वी अपनी बात से भटक गईं और चुप हो गईं.
View this post on Instagram
तेजस्वी और शमिता के बीच लड़ाई रोकने के बाद सलमान खान ने करण की टांग खिंचाई की. सलमान ने करण से कहा ये पहले ही कर देते यार. सलमान की इस बात के बाद सभी लोग हंसने लगते हैं. सलमान की बात के बाद रश्मि देसाई कहती हैं कि सर करण ही तेजस्वी और करण के बीच लड़ाई करवाता है और फिर खुद साइड हो जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)