Bigg Boss 15 Finale: रश्मि देसाई हुईं एलिमिनेट, फिनाले में गूंजा 'आंटी' किस्सा, बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी का कौन होगा हकदार ?
Bigg Boss 15 Grand Finale: बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के बीच कड़ी टक्कर होगी.
LIVE
Background
Bigg Boss Grand Finale Updates: 'बिग बॉस सीजन 15' का अंत होने जा रहा है. बिग बॉस (Bigg Boss 15) के सीजन 15 का फिनाले खूब एंटरटेनिंग होने वाला है. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) सभी कंटेस्टेंट्स की जर्नी को दिखाएंगे. बिग बॉस 15 सीजन फिनाले में करण कुंद्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), निशांत भट्ट (Nishant Bhat) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) पहुंचे हैं. इन छह कंटेस्टेंट में से कोई एक ही 30 जनवरी को बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
बिग बॉस 15 के सीजन फिनाले में पिछले सभी 14 सीजन के विनर्स आएंगे. सभी कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. इसी के साथ सीजन 14 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को स्पेशल ट्रिब्यूट देने आएंगी. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का दिल छू लेने वाला परफॉर्मेंस हर किसी का दिल जीत लेगा. बिग बॉस 15 फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) के एक प्रोमो वीडियो में देखने को मिला जब शहनाज गिल बिग बॉस (Shehnaaz Gill Bigg Boss) के मंच पर पहुंचती हैं, तो वह सलमान खान को देखकर इमोशनल हो जाती हैं. सलमान खान (Salman Khan) एक्ट्रेस को गले लगा लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Grand Finale: बिग बॉस 15 फिनाले में Shehnaaz Gill हुईं Salman Khan को देख इमोशनल, भाईजान के भी छलके आंसू
View this post on Instagram
सलमान खान और शहनाज गिल (Salman Khan and Shehnaaz Gill) दोनों ही सिद्धार्थ शु्क्ला (Sidharth Shukla) को याद करके इमोशनल हो जाते हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं.बिग बॉस के फिनाले में इतना ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म गहराईयां का प्रमोशन करने के लिए अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) के साथ पहुंचेंगी. बिग बॉस फिनाले को कलर्स टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: Shamita को आंटी कहने पर अब Raqesh Bapat का फूटा गुस्सा, तेजस्वी प्रकाश को सबके सामने फटकारा
बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी किसके होगी नाम, इसका खुलासा होगा रविवार के टेलीकास्ट में
बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी प्रतीक, करण, तेजस्वी, शमिता और निशांत में से किसके नाम होगी, इसका पता अब रविवार को होने वाले टेलीकास्ट में चलेगा. बिग बॉस के पुराने विनर्स ने आकर खेल में अब नया ट्विस्ट डाल दिया है.
बिग बॉस सीजन 15 के आखिरी दिन भी शमिता-तेजस्वी में हुई कैटफाइट, घर में दो गुट बने दिखे
शमिता शेट्टी को आंटी कहने वाले मुद्दे पर ग्रैंड फिनाले के दिन भी शमिता और तेजस्वी में कैट फाइट देखने को मिली. गुस्से में शमिता शेट्टी ने करण कुंद्रा से कहा, योग गर्लफ्रेंड लॉस्ट द प्लॉट. करण कुंद्रा झगड़े में तेजस्वी का स्पोर्ट करते दिखाई दिए.
राखी सावंत ने पुराने बिग बॉस विनर्स को चैलेंज, बोलीं- हमारी टीम है ज्यादा दमदार
राखी सावंत ने बिग बॉस के पुराने सीजन के विनर्स को चैलेंज दे दिया. राखी ने पुराने विनर्स को कहा- हमारी टीम ज्यादा दमदार है. राखी सावंत सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले पर रुबीना लियाकत के साथ स्टेज पर डांस चैलेंज करती हुई नजर आईं.
View this post on Instagram
शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट की सिजलिंग परफॉर्मेंस ने फिनाले में लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का
शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट ने बिग बॉस 15 में आखिरी बार अपने सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है.
बिग बॉस के पुराने विनर्स ने दिया सीजन 15 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को बंपर ऑफर, 10 लाख की रकम या ट्रॉफी में से चुनने का मौका
बिग बॉस के अब तक 14 सीजन के विनर्स घर के अंदर एक बंपर ऑफर टॉप कंटेस्टेंट्स के लिए लेकर जाते हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के सामने 10 लाख की रकम और ट्रॉफी में से किसी एक को चुनने का मौका देते हैं. अब देखना होगा कि आखिर कौन 10 लाख लेकर ट्रॉफी का त्याग करके घर से एग्जिट लेता है.