Bigg Boss 15 Grand Finale: इस बार फिनाले में एक साथ दिखेंगे पिछले 14 सीजन के विनर, Sidharth Shukla की खलेगी कमी
बिग बॉस का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) 29 और 30 जनवरी को होने जा रहा है और बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट में प्रतीक सेहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, रश्मि देसाई शामिल हैं.
![Bigg Boss 15 Grand Finale: इस बार फिनाले में एक साथ दिखेंगे पिछले 14 सीजन के विनर, Sidharth Shukla की खलेगी कमी Bigg Boss 15 Grand Finale winners of the last 14 seasons will be seen together in the finale, Sidharth Shukla will be missed Bigg Boss 15 Grand Finale: इस बार फिनाले में एक साथ दिखेंगे पिछले 14 सीजन के विनर, Sidharth Shukla की खलेगी कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/aebe83c67036e1a0905c253a12f07edb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
All Season Winner will be Seen in Bigg Boss 15 Finale: बिग बॉस 15 के फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस शनिवार और रविवार को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा और फिर बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के विनर का हो जाएगा ऐलान. इस बार का सीजन कंटेस्टेंट के लिए कितना खास रहा ये तो आप जानते ही हैं वहीं अब फिनाले को भी खास बनाने की पूरी कोशिश हो रही है. खबर है कि इस बार बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के मंच पर पिछले सभी 14 सीजन के विनर शामिल होंगे. और पुरानी यादों को ताज़ा किया जाएगा.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि इस बार बिग बॉस फिनाले में पिछले सभी सीजन के विनर मौजूद रहेंगे. राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, विंदू दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जूही परमार, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, सिद्धार्थ शुक्ला और रूबीना दिलैक अब तक के हुए सभी सीजन के विनर रह चुके हैं.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला की खलेगी कमी
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की कमी बिग बॉस 15 के फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) में जरूर खलेगी. सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं और ये बात हर कोई जानता है कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का सीजन बिग बॉस के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था. वो भी सिद्धार्थ और शहनाज गिल की वजह से. वहीं भले ही सिद्धार्थ नहीं होंगे लेकिन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) यहां पहुंचकर उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट जरूर देंगीं. बिग बॉस 15 के फिनाले में शहनाज गिल भी मौजूद रहेंगीं.
ये हैं बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट
बिग बॉस का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होने जा रहा है और बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट की बात करें तो रेस में प्रतीक सेहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, रश्मि देसाई शामिल हैं. हाल ही में राखी सावंत शो से बाहर हो गई है. ऐसे में देखना होगा कि कौन कंटेस्टेंट इस बार बाजी मार ले जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)