Bigg Boss 15: Salman Khan ने Biwi No.1 के गाने 'जंगल है आधी रात है' पर किया डांस, देखें नया प्रोमो
Bigg Boss 15 Jungle Theme: रोजाना चैनल शो के नए-नए प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और लोगों में उत्सुकता बढ़ा रहा है.
![Bigg Boss 15: Salman Khan ने Biwi No.1 के गाने 'जंगल है आधी रात है' पर किया डांस, देखें नया प्रोमो Bigg Boss 15 Grand Premiere Night Salman Khan Dances On His Song Jungle Hai Aadhi Raat Hai From Biwi No.1 Movie Bigg Boss 15: Salman Khan ने Biwi No.1 के गाने 'जंगल है आधी रात है' पर किया डांस, देखें नया प्रोमो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/6fed03a8a3f329f7b4e4ede16acf7dcf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Grand Premiere: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फेवरेट रियलिटी टीवी शो में से एक है. कहने की जरूरत नहीं है कि शो के दिलचस्प पैटर्न ने दर्शकों को हमेशा अपने टीवी स्क्रीन से बांधकर रखा है. कुछ ही दिनों पहले करण जौहर (Karan Johar) का शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का फिनाले हुआ, जिसमें दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की. अब दर्शक सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर से बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Show) को होस्ट करते जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. रोजाना चैनल शो के नए-नए प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है और लोगों में उत्सुकता बढ़ा रहा है. बिग बॉस शो दर्शकों को बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.
View this post on Instagram
हाल ही में शो के निर्माताओं ने सलमान खान (Salman Khan New Promo) का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें होस्ट सलमान खान बच्चों के साथ जंगल थीम में अपनी ही फिल्म बीवी नंबर 1 के गाने जंगह है आधी रात है पर थिरकते हुए देखाई दे रहे हैं. प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, इस जंगल के शेर तैयार हो जाए क्योंकि कंटेस्टेंट करने जा रहे हैं बिग बॉस 15 के जंगली एंट्री. क्या आप तयार हैं इनके स्वागत के लिए?’
इससे शो से पहले बिग बॉस ओटीटी ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बिग बॉस ओटीटी में निर्देशक करण जौहर को होस्ट करते देखा गया जो Voot पर स्ट्रीम किया गया था. बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट की लिस्ट को गुप्त रखा हुआ है. हालांकि जारी किए गए प्रोमो में ये पता चला है कि तेजस्वी प्रकाश, सिंरग अकासा सिंह, डोनल बिष्ट और उमर रियाज घर के अंदर जाएंगे.
Bigg Boss 15: कौन हैं Umar Riaz, दूसरे कंटेस्टेंट Ieshaan Sehgaal का Mahira Sharma से है खास कनेक्शन
बहन Shilpa Shetty से ज़रा हटके है Shamita Shetty का Fitness Mantra, खूब खाती हैं चॉकेलेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)