Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में Jay Bhanushali- Miesha Iyer से हुए निराश, कहा- 'तुम मुझे भाई कहती हो, मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी'
Bigg Boss 15 Contestants: जय भानुशाली (Jay Bhanushali), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट (Nishant Bhatt) को कप्तानी टास्क के लिए नामांकित किया गया था.

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने प्रीमियर के बाद से ही काफी चर्चा में बना हुआ है. रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के हाल ही के एपिसोड में जय भानुशाली (Jay Bhanushali), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट (Nishant Bhatt) को कप्तानी टास्क के लिए नामांकित किया गया था, जबकि तेजस्वी प्रकाश इस टास्क की संचालक थी. प्रतीक ने चालाकी से जय के रथों के पहियों से पेंच हटाकर उसका खेल खराब कर दिया था जिसके बार जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला. दोनों कंटेस्टेंट शो का कैप्टन बनना चाहते थे.
View this post on Instagram
टास्क में जय ने इसके बारे में तेजस्वी से शिकायत की लेकिन उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया. तेजस्वी ने जय से कहा, ‘मैं कुछ नहीं कर सकती क्योंकि मैंने इसे होते हुए नहीं देखा.’ तेजस्वी ने मदद करने से इनकार कर दिया और इससे जय नाराज हो गए. दोनों में झगड़ा हो गया और तेजस्वी ने जय को इस टास्क में हरा दिया. उनकी लड़ाई को देखकर मीशा अय्यर ने बाद में कबूल किया कि उन्होंने प्रतीक को जय के रथों से पेंच हटाते हुए देखा था. इस बात को सुनकर जय प्रतीक पर चिल्लाए और बाद में मीशा के पास चले गए.
जय मीशा से कहते हैं कि ‘जब मैं किसी से दोस्ती करता हूं, तो दोस्ती कायम रखता हूं. अगर आपकी जगह कोई और होता, जिसने इस जानकारी को छिपाया होता, तो ये मेरे लिए मायने नहीं रखता, लेकिन ये बात आपको पता थी और आपने मेरे से छिपाई मैं इस बात को जानकर बहुत निराश हूं. मैं आपको एक अच्छा दोस्त मानता था. आप मुझे भाई कहते हैं, मैंने आपसे इसकी उम्मीद नहीं की थी. टास्क शुरू होने से पहले आपको इसका खुलासा करना चाहिए था ताकि मैं टास्क में जीत सकता था.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

