Bigg Boss 15 Update: एक्ट्रेस काम्या पंजाबी बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. काम्या बिग बॉस का कोई भी सीजन देखना मिस नहीं करती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस अक्सर रियलिटी शो बिग बॉस से जुड़ी कई बातों पर अपने विचार साझा करती हैं. 'बिग बॉस 15' का प्रीमियर अक्टूबर में हुआ था और इस शो को टेलीकास्ट हुए 3 हफ्ते पूरे हो गए हैं, लेकिन नया सीजन कई कारणों से सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही के एक एपिसोड में जय भानुसाली ने घर में एंट्री करने के लिए 25 लाख रुपये का त्याग कर दिया..






दरअसल बिग बॉस ने कहा कि जंगल में रहने वालों को 25 लाख रुपये के बदले बिग बॉस 15 के घर के अंदर में एंट्री मिल सकती है. जो प्राइज मनी राशि से काट ली जाएगी. जब जय ने फैसला किया कि सभी को शो में रहना चाहिए और 25 लाख रुपये का त्याग करना चाहिए. शमिता शेट्टी ने जय के फैसले को 'मूर्खतापूर्ण' बताया. उन्होंने ये भी दावा किया कि जय ने पुरस्कार राशि को और नुकसान पहुंचाया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया, ‘अरे तो शमिता शेट्टी क्या उम्मीद कर रही थीं? 6 लोग शो से निकल जाएं ताकि बाकी 25 लाख जीत सकें? इस बार बात सिर्फ जय के बारे में नहीं थी. बाकी के लोग बारात में थोड़ी ना आए हैं.’


बाद में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने पूरे मामले को संबोधित किया. उन्होंने अपने सिद्धांतों को फर्जी बताते हुए जय की खिंचाई की. सलमान खान ने कहा, ‘वो प्राइजमनी थी बिग बॉस कि आप अपनी छवि को बचाने के लिए इतनी मजबूती से स्टैंड क्यों ले रहे थे?’ इस पर जय ने जवाब दिया, ‘मेरी एक कमजोरी है कि मैंने कभी पैसे का खेल नहीं खेला. अचानक उन्होंने सौदा करना शुरू कर दिया और ये एक जुआ जैसा महसूस हुआ.’ वहीं शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के भाई राजीव अदतिया की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है.


Bigg Boss 15: Karan Kundra को पछाड़ इस कंटेस्टेंट ने तीसरे हफ्ते में हासिल किया नंबर 1 का टैग, नाम सुन आप भी चौंक जाएंगे


Bigg Boss 15: 'वीकएंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को दी बड़ी राहत, इस हफ्ते कोई नहीं हुआ एलिमिनेट