Bigg Boss 15 Winner: क्या Karan Kundrra जीत लेंगे Big Boss 15 का खिताब, इस ज्योतिष की भविष्यवाणी होगी सच !
बिग बॉस के हर सीजन में गेस्ट बनकर आए एस्ट्रोलॉजर ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के ट्रॉफी जीतने की बात कही हैं.
![Bigg Boss 15 Winner: क्या Karan Kundrra जीत लेंगे Big Boss 15 का खिताब, इस ज्योतिष की भविष्यवाणी होगी सच ! Bigg boss 15 karan kundrra can win bb15 trophy Bigg Boss 15 Winner: क्या Karan Kundrra जीत लेंगे Big Boss 15 का खिताब, इस ज्योतिष की भविष्यवाणी होगी सच !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/90b6fee8beb1d36b1700cf26e7394ede_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 का फिनाले (Bigg boss 15 finale) आने में अब कुछ ही दिन बचें हैं. ये शो हर कंटेस्टेंट के बीच इस ट्रॉफी को जीतने की जंग छिड़ी हुई नजर आ रही है. ऐसे में लगता है कि पहले हफ्ते में लोगो को जो कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 के विनर (BB15 Winner) के रूप में दिख रहा था वो अब सच भी हो सकता है. क्योंकि कल के एपिसोड में बिग बॉस के हर सीजन में गेस्ट बनकर आए एस्ट्रोलॉजर ने उस सदस्य के ट्रॉफी जीतने की बात पर भविष्यवाणी भी कर चुके हैं.
ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि टीवी के हैंडसम हंक जो इन दिनों लवर बॉय बन चुके करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हैं.जी हां पंडित जी ने करण को देख बता दिया है कि इस शो में उनके जीतने के योग भी दिख रहें हैं. जिसे सुन करण कुंद्रा तो खुशी से झूम उठे और पंडित जी को धन्यवाद कहने लगे, लेकिन पंडित जी की इन बातों को सुन राखी सावंत के पैरो तले जमीन खिसक गई. जी हां जब पंडित जी करण को उनसे जुड़े योग बता रहे थे तो राखी का मुंह खुला का खुला रह गया.
View this post on Instagram
यानी राखी सावंत (Rakhi Sawant) अब और सतर्क हो रही हैं, क्योंकि अब विनर की ट्रॉफी पर करण कुंद्रा का भी डंका बजने लगा है. यानी अब शो में हमें डबल एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. बिग बॉस का ये सीजन वाइल्ड कार्ड की एंट्री के बाद से ही फिर एक बार लाइमलाइट में आ गया. शो की गिरती टीआरपी में इतना इजाफा हुआ कि शो को और दो हफ्ते बढ़ा दिया गया.
वहीं बात करें करण कुंद्रा के गेम की तो करण की गाड़ी फिर एक बार ट्रैक पर वापस आ चुकी है. (Tejran) तेजरन के बीच चल रहे रोमांस के बीच शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) नाम की तीसरी कड़ी बार बार टकरा रही है. शो के होस्ट सलमान (Salman Khan) को इनके बीच लव ट्राएंगल बनाने में खूब मजा भी आ रहा है. साथ ही शो में चल रहे इस धमाकेदार लव ट्राएंगल का ये सीक्वेंस दर्शकों को भी खूब एंटरटेन कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)