Bigg Boss 15 23nd November 2021 Episode Written Update: 'बिग बॉस 15' के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर धमाल देखने को मिला. मीडिया के सवालों के बाद से सभी घर वालों की ट्यूनिंग में बदलाव देखने को मिलने लगा है. करण कुंद्रा(Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) में दूरियां बढ़ने लगी हैं. करण कुंद्रा को सवाल चुभ गया है कि वह शो में सिर्फ तेजस्वी के कपड़े और झुमके देख रहे हैं. करण कुंद्रा लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी से सवाल करते हैं कि उसका और विशाल(Vishal Kotian) का क्या है. जिसपर तेजस्वी जवाब देते-देते नाराज हो जाती हैं. कहानी इस मोड़ तक आ जाती है कि करण कुंद्रा यह तक कह देते हैं कि मैं दूर हो जाऊंगा. जिसपर तेजस्वी भी जवाब में यही कहती हैं. 


बिग बॉस में अब तक जो लव एंगल देखने को मिल रहा था वो अब थमने लगा है. तेजस्वी इसके बाद एक्सरसाइज के लिए जाती हैं तो पहले करण को आवाज देती हैं लेकिन वह नेहा और जय से बात कर रहे होते हैं. इसलिए वह नहीं आते. तेजस्वी इसके बाद निशांत और विशाल से कहती हैं कि उनकी मदद के लिए आएं. जिसपर विशाल आ जाते हैं. करण को यह बात भी बुरी लग जाती है. 






करण कुंद्रा ड्रेसिंग रूम में तेजस्वी से गुस्से में कह देते हैं कि वह उससे दूर हो जाए नहीं तो वह फट जाएंगे यानी उसपर गुस्सा हो जाएंगे. तेजस्वी करण कुंद्रा को मनाने की कोशिश करती हैं लेकिन करण उस समय नाराज होते हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अंत तक दोनों एक साथ हो जाते हैं और बात करना शुरू कर देते हैं. 


बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में वहीं नेहा अब नए प्लान्स बनाने में लग गई हैं. जिनसे उनकी ट्यूनिंग खराब हुई थी अब वह उन्हें सुधार रही हैं. जय और करण के बीच वह सुलह कराने की कोशिश करती हैं. वहीं राजीव दातिया और उमर रियाज आपस में बात कर रहे होते हैं. उमर राजीव से कहते हैं कि मजाक करते हैं सब लेकिन कोई डॉमिनेट क्यों कर रहें है सब उसे. 






प्रतीक सहजपाल तभी दोनों की बात के बीच में राजीव को कटोरी धोने के लिए कह देता है जिसको लेकर राजीव चिढ़ जाते हैं और दोनों में बहस शुरू हो जाती है. उमर रियाज इसमें राजीव का साथ देते हैं. वहीं शमिता शेट्टी इसके बाद राजीव को अपना भाई समझकर सलाह देती हैं कि वह जो सुबह से सभी पर चिल्ला रहे हैं वो नहीं करें, इससे उनकी इमेज खराब हो रही है. 


ये भी पढ़ें: Jersey Movie Trailer Launch: फिल्म जर्सी की स्क्रिप्ट पढ़कर रोने लगे थे शाहिद कपूर, Trailer Launch के दौरान बताई ये बात 


Vicky Kaushal से होने वाली शादी की तैयारी को लेकर खुद Katrina Kaif ने संभाला मोर्चा, लिया काम से ब्रेक!