Bigg Boss 15: Raqesh Bapat के बाद shamita shetty बिग बॉस से बाहर, Rajiv Adatia और Nishant Bhat में आलू को लेकर झगड़ा
Bigg Boss 15 November Episode: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) बीमारी के चलते शो से बाहर हो जाती हैं. आलू को लेकर निशांत और राजीव में जमकर झड़प देखने को मिलती है.
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिला. राकेश बापट(Raqesh Bapat) के शो से बाहर हो जाने के बाद अब शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) भी घर से बाहर हो गई हैं. शमिता शेट्टी बीमारी के चलते बिग बॉस(Bigg Boss 15) के घर से बाहर आ गई हैं. फिलहाल शो में दिखाया गया है कि शमिता वापस गेम में ट्रीटमेंट लेने के बाद एंट्री मारेंगी. वहीं बिग बॉस के घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा चल रही है. बिग बॉस के सदस्यों का गेस है कि शो में करण कुंद्रा(Karan Kundra) की एक्स गर्लफ्रेंड को वाइल्ड कार्ड के रूप में लाया जा सकता है.
बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में आलू के सड़ने और उनके फेंकने को लेकर राजीव और निशांत के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला. निशांत ने आलू को सड़ा समझकर फेंक दिया था. वहीं राजीव का कहना था कि उसने राशन की कमी के बावजूद खाने की चीज फेंक दी. खाने की कमी हो जाने के बाद से सभी घर वाले परेशान हैं और इस तरह के झगड़े लगातार हो रहे हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस में घर के सभी कंटेस्टेंट्स को झटका देने के लिए बिग बॉस ने एक नया ट्विस्ट एंड टर्न दे दिया है. घर में वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों का बंटवारा कर दिया है. जिसमें वीआईपी सदस्यों की मर्जी से घर चलाने के लिए कहा गया है. बिग बॉस ने अनाउंस किया है कि वीआईपी सदस्य घर का कोई काम नहीं करेंगे और सभी ड्यूटी नॉन वीआईपी में बांटेंगे.
View this post on Instagram
वीआईपी सदस्य जैसे ही घर में ड्यूटी बांटते हैं वैसे ही नॉन वीआईपी इस बात से राजी नहीं होते. प्रतीक सहजपाल कहते हैं कि वो किसी का भी पर्सनल काम नहीं करेंगे. किसी के भी पर्सनल बर्तन नहीं साफ करेंगे. वहीं वीआईपी सदस्य प्लान बनाते हैं कि कैसे अपना स्टार बचाने के लिए वो बाकी लोगों से काम कराएं. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में अब सामने आएगा कि कौन किसका दोस्त या दुश्मन. बिग बॉस में यह हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है. वीआईपी जोन में अपनी जगह बनाने के लिए और बचाने के लिए सभी सदस्यों में रेस देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Shruti Haasan Latest Photos: श्रुति हासन ने रेड लहंगे में कराया फोटोशूट, ड्रेस की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!