Bigg Boss 17 November Episode: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में राजीव दातिया को जेल की सजा मिली. राजीव दातिया को बिग बॉस ने कहा कि वो इस हफ्ते वीआईपी मेंबर बनने की रेस से भी बाहर हो जाते हैं. इसके बाद जय भानुशाली ने राजीव से कहा कि उनका बेवकूफ बना दिया जाता है. राजीव इसके बाद समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन उनके साथ खेल रहा है और कौन नहीं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. तेजस्वी ने आज के शो में करण कुंद्रा से कहा वो उनके क्रश हैं. इस पर करण ने कहा नहीं-नहीं. तेजस्वी ने फिर कहा तुमको क्या लगता है जैसे मैं तुम्हारे साथ रहती हूं वैसे और लोगों के साथ रहती हूं.
बिग बॉस के लेटेस्ट शो में खूब बवाल भी देखने के मिला है. वीआईपी मेंबर्स को अपनी कुर्सी बचाने के लिए जमकर मेहनत करनी पड़ी. दरअसल बिग बॉस ने एक टास्क दिया था जिसके बाद फैसला होना था कि एक वीआईपी सदस्य का स्टार छीन लिया जाएगा और एक नॉन वीआईपी को दिया जाएगा. टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल में जमकर झगड़ा हो जाता है. टास्क में एक समय पर एक नॉन वीआईपी राक्षस की कुर्सी पर बैठा होता है और वह सभी पर नजर रखता है. टास्क में जिसके सबसे ज्यादा प्वाइंट होते हैं वह राउंड जीतता है.
करण कुंद्रा अपनी बारी में टास्क पूरा कर रहे थे. फिर उन्होनें थोड़ी-सी रूई उमर की बास्केट से निकाल ली. प्रतीक सहजपाल ने यह देखा तो वह बीच में आ गए. करण और प्रतीक में इसके बाद जमकर झड़प हुई. गुस्से में करण कुंद्रा ने अपनी पूरी बास्केट तोड़ दी. इसके बाद करण कुंद्रा को टास्क से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. करण कुंद्रा और निशांत भट में सिम्बा को एक वीआईपी को सुरक्षित करना था. दोनों वीआईपी टास्क के बाद अपनी-अपनी दलील दे रहे थे. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है. जब वीआईपी और नॉन वीआईपी में शफलिंग होगी तो जमकर धमाल दर्शकों को देखने को मिलेगा.
Bhabhiji Ghar Par Hai: Tiwari ने Bela Donna के साथ किया रोमांस