Bigg Boss 16 November Episode: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में राशन पर जमकर झगड़ा हुआ. झगड़े में गुस्से में आकर नेहा भसिन(Neha Bhasin) ने तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) को ब्रेनलेस तक कह दिया. तेजस्वी इस बात पर काफी हर्ट हुईं. बिग बॉस के 16 नवंबर के एपिसोड में एक टास्क दिया गया जिसमें जो घरवाला ज्यादा गंदी बातें बोलता है उसका दूसरे सदस्य को टूथब्रश से मुंह साफ करना था. इस टास्क में करण कुंद्रा (Karan Kundra) औऱ तेजस्वी प्रकाश ने नेहा भसिन का नाम लिया और उनका मुंह टूथब्रश से साफ कराया. बिग बॉस में इस टास्क के बाद नेहा को अपनी गलती रिलाइज हुई. नेहा ने इसके बाद तेजस्वी से उन्हें ब्रेनलेस कहने पर माफी मांगी. माफी मांगने पर उन दोनों ने कई और बातों पर भी अपने ग्रज्स दूर कर लिए.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में वीआईपी मेंबर्स में भी जमकर बवाल देखने को मिला. वीआईपी मेंबर्स को एक टास्क में बिग बॉस ने जज बनाया. उस टास्क में वीआईपी मेंबर्स को तय करना था कि उन्हें किस सदस्य को जेल भेजना है. टास्क में नॉन वीआईपी मेंबर्स एक दूसरे से डिबेट कर रहे थे. हर सदस्य को साबित करना था कि जेल जाने के लिए क्यों लायक नहीं है.
प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली में चुनाव करने को लेकर वीआईपी मेंबर्स में भिड़ंत हो गई. उमर रियाज जो अब तक तेजस्वी और करण कुंद्रा के दोस्त थे. वह उनसे दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह नेहा, प्रतीक और राजीव के करीब जा रहे हैं. टास्क में 5 वीआईपी को एक साथ एक नाम बताना था कि कौन जेल में जाएगा.
बिग बॉस के घर में अब कैप्टेंसी को लेकर माइंड गेम्स खेले जा रहे हैं. उमर रियाज अपनी तरफ से राजीव को कैप्टन बनाना चाहते हैं. वहीं तेजस्वी समेत करण और निशांत अपनी तरफ से किसी दूसरे सदस्य पर दांव लगाकर अपनी तरफ करना चाह रहे हैं. ऐसे में उमर रियाज ने अपने वीरा यानी करण कुंद्रा से दूरी बना ली है. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर कैप्टेंसी के टास्क में भी जमकर बवाल देखने को मिलेगा.
एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम