Bigg Boss 15: बिग बॉस में खुला वीआईपी जोन, Karan Kundra ने माइंड गेम किया शुरू, Vishal ने खुद को बताया सबसे स्ट्रांग
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 में अब वीआईपी जोन खोल दिया जाएगा. वीआईपी जोन टास्क के बाद से बिग बॉस में सभी सदस्यों का गेम पूरी तरह से बदलने वाला है.
![Bigg Boss 15: बिग बॉस में खुला वीआईपी जोन, Karan Kundra ने माइंड गेम किया शुरू, Vishal ने खुद को बताया सबसे स्ट्रांग Bigg Boss 15 Latest Episode VIP Zone Access will change all game Karan kundra Vishal Shamita Shetty wants to win Bigg Boss 15: बिग बॉस में खुला वीआईपी जोन, Karan Kundra ने माइंड गेम किया शुरू, Vishal ने खुद को बताया सबसे स्ट्रांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/3c9ed10a3c464d68c404b659fb6dd906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 में वीआईपी जोन खुलने के बाद से सभी कंटेस्टेंट का गेम पूरी तरह से बदलने वाला है. जो वीआईपी जोन का टास्क जीतेगा वही सदस्य फिनाले की ट्रॉफी का दावेदार बन पाएगा. बिग बॉस में इस हफ्ते से फिनाले की रेस शुरू हो गई है. वीआईपी जोन टास्क के शुरू होते ही सभी सदस्यों के बीच के रिश्ते बदलने वाले हैं. हर सदस्य का ट्रॉफी जीतने का जुनून उन्हें पूरी तरह से बदल देगा. फिनाले रेस में कुछ ही सदस्यों को वीआईपी एक्सेस मिल पाएगा और उन्हीं के हाथ में पूरा गेम होगा. वीआईपी जोन टास्क के शुरू होते ही करण कुंद्रा ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. वहीं विशाल ने अपने आप को सबसे मजबूत कैंडिडेट बताया है. शमिता शेट्टी भी खेल जीतना चाहती हैं. ऐसे में शमिता और विशाल के बीच जो भाई-बहन का रिश्ता था उसका क्या होगा यह तो आने वाले टास्क ही बताएंगे.
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में वीआईपी जोन के लिए टास्क अनाउंस कर दिया गया है. ऐसे में जो सदस्य टास्क जीतेगा वही बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने का हकदार भी होगा. बिग बॉस जब यह अनाउंस करते हैं उस वक्त सभी सदस्यों के होश उड़ जाते हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो देखकर यह लग रहा है कि वीआईपी जोन के लिए सदस्य चुनने की पावर घर के कैप्टन उमर रियाज को दी गई है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा उन्हें कन्विंस करते हुए दिख रहे हैं. जिसमें करण कुंद्रा उन्हें कह रहे हैं कि टॉप-वाली गेम है. चेंज द गेम, वहीं विशाल भी उमर से बात कर रहे हैं जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि वह सबसे स्ट्रांग हैं और उन्हें हर हाल में शो के आखिर तक जाना है. बिग बॉस के एपिसोड से ही साफ हो पाएगा कि वीआईपी जोन में किसे एंट्री मिलती है और किसे नहीं. वैसे द खबरी के मुताबिक उमर रियाज वीआईपी जोन में करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश की एंट्री करा देते हैं.
Chhorii Teaser: रोंगटे खड़े कर देने वाला है Nushrratt Bharuccha की फिल्म Chhorii का ये डरावना टीजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)