Ieshaan Sehgaal- Miesha Iyer Vacation: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की लवबर्ड्स माइशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सलमान खान (Salman Khan) के शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरनी वाली जोड़ी में से एक रही है. जहां दर्शकों ने कहा कि उनका प्यार नकली था, वहीं सहगल का मानना ​​है कि ये पहली नजर का प्यार था. इस जोड़ी ने घर के अंदर अपनी तीखी केमिस्ट्री और जोशीले प्यार से सभी का ध्यान खींचा और अब जब से वो शो से बाहर हैं, फैन्स उनके रिश्ते के बारे में जानने के लिए एक्टिव रहते हैं. आपको बता दें, बिग बॉस सीजन 15 की सबसे क्यूट जोड़ी में से एक जोड़ी थी माइशा अय्यर और ईशान सहगल की.






खैर, ईशान सहगल और मीशा अय्यर पहले ही कह चुके हैं कि उनका प्यार नकली नहीं था, क्योंकि उन्होंने बिग बॉस 15 के घर में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दिलचस्प बात ये है कि लवबर्ड्स कुछ दिन पहले ही डिनर डेट पर जा चुके थे. ईशान को हाल ही में सलमान खान के शो से बाहर कर दिया गया था और अपने एक इंटरव्यू में, उन्होंने अय्यर के साथ अपने प्यार को कबूल किया है. साथ ही में ये भी खुलासा किया कि उनके घरवाले माइशा से अगले कुछ दिनों में मिलने वाले हैं.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशान ने ये भी खुलासा किया था कि वो जल्द ही माइशा के साथ छुट्टी मनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशान और माइशा आज सुबह रोमांटिक वेकेशन के लिए गोवा के लिए रवाना हुए हैं. कपल ने मुंबई एयरपोर्ट से सुबह की फ्लाइट ली और 2-3 दिनों के लिए एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय निकाला. खैर, माइशा के फैन्स अब गोवा वेकेशन से उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


Bigg Boss 15: Miesha Iyer और Ieshaan Sehgaal साथ कर रहे टाइम स्पेंड, मायशा बोलीं- बिग बॉस के घर से आने के बाद हम 'inseparable'


Bigg Boss 15: घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट Ieshaan Sehgaal ने Rajiv Adatia की बात को बताया गलत, कहा- मेरे घरवाले Miesha Iyer को बहुत पसंद करते है