Bigg Boss 15: Miesha Iyer ने Ieshaan Sehgaal से की उनके बॉन्ड में आए बदलाव को लेकर बात, कहा- अगर रिश्ता नहीं चल रहा है तो...
Bigg Boss 15 Update: राजीव ने ये भी बताया कि ईशान के परिवार को उसके साथ उसका रिश्ता मंजूर नहीं. फिर उसके बाद ईशान और मीशा एक साथ बैठकर बात करते दिखाई देते है.

Miesha Iyer-Ieshaan Sehgaal Fight: राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) की घर में एंट्री के बाद से ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) और मीशा अय्यर (miesha Iyer) के बीच चीजें बदल गई हैं. राजीव (Rajiv Adatia Wild Card Entry) ने जैसे ही घर में प्रवेश किया, उन्होंने ईशान (Ieshaan Sehgaal News) को टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए स्कूली शिक्षा दी और कहा, 'मैं तुम्हें लंबे समय से जानता हूं, तुम 3 दिनों में प्यार में नहीं पड़ सकते. मुझे तुमसे ईशान से ये उम्मीद नहीं थी.’ राजीव ने ये भी बताया कि ईशान के परिवार को उसके साथ उसके रिश्ते को मंजूर नहीं था. फिर उसके बाद ईशान और मीशा एक साथ बैठकर बात करते दिखाई देते है कि अब उनके बीच चीजें पहले की तुलना में कैसी चल रही हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, ‘जो स्टार्टिंग में था वो बहुत इंटेंस था, बहुत ब्यूटीफुल था, बहुत दिल से था. अभी थोड़ी मिलावत सी हो गई है.’ उन्होंने आगे बताया कि कैसे ईशान के परिवार की राय उनके रास्ते में आ रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, ईशान ने कहा कि वो कुछ दिनों से काफी तनाव में है और कहा कि अगर वो या रिश्ता उसके लिए महत्वपूर्ण नहीं होता तो वो उसके लिए नहीं लड़ते. मीशा ने सुझाव दिया कि अगर चीजें ठीक नहीं चल रही तो वो आगे बढ़े. इस पर सहमति जताते हुए ईशान ने कहा, ‘अगर रिश्ता नहीं चल रहा है तो बिल्कुल खींचने की जरूरत नहीं है. आप वही करें जो आपके लिए सबसे अच्छा हो.’
ईशान और मीशा अपने बढ़ते रोमांस को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. पिछले हफ्ते के एक एपिसोड में ईशान मीशा को प्रपोज करने के लिए घुटनों के बल बैठ दिखाई दिए थे. उन्होंने कहा, ‘जो कनेक्शन मैं तुम्हारे साथ महसूस करता हूं, मैं किसी के साथ महसूस नहीं करता. क्या तुम हमेशा के लिए मेरे मीशा बनोगी? फिर उसके बाद मीशा ने ईशान को गले लगाया और उसके कानों में 'आई लव यू' कहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

