Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा, Devoleena Bhattacharjee के खिलाफ हुए सभी Non-VIP मेबर्स
Bigg Boss 15 New Promo: 'बिग बॉस 15' के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस के सभी नॉन वीआईपी मेंबर्स देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena) के खिलाफ होते दिखेंगे.
Bigg Boss 15 Latest Updates: 'बिग बॉस 15' का लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बिग बॉस के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच में टास्क के दौरान भिड़ंत हो गई है. राखी सावंत(Rakhi Sawant) के पति रितेश और उमर रियाज(Umar Riaz) प्वाइंट्स के लिए झड़पते दिखाई दे रहे हैं. देवोलीना(Devoleena Bhattacharjee) टास्क में उमर रियाज को बाहर कर देने का एलान कर देती हैं. देवोलीना के इस एलान के बाद सभी नॉन वीआईपी मेंबर्स उनसे खफा हो जाते हैं.
बिग बॉस 15 के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी एक बार फिर से आमने-सामने हैं. शमिता शेट्टी कहती दिख रही हैं कि पहले उमर ने छीना-झपटी नहीं की है. तभी देवोलीना जवाब दे रही हैं कि वही पहले आए हैं. शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 के नए प्रोमो में कह रही हैं कि टास्क के दौरान उन्हें अपने प्वाइंट्स बचाने हैं. जिसपर देवोलीना कह रही हैं कि प्रोटेक्शन का मतलब छीना-झपटी नहीं होता है. शमिता और देवोलीना में एक बार फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है.
View this post on Instagram
तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट समेत सभी नॉन वीआईपी मेंबर्स एक साथ देवोलीना के खिलाफ हो जाते हैं. निशांत भट आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं कि अगर टास्क रद्द होता है तो वह देवोलीना के कारण होगा. बिग बॉस 15 का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सभी नॉन वीआईपी मेंबर्स एक साथ वीआईपी मेंबर्स के खिलाफ हो गए हैं. सभी ने मोर्चा खोल दिया है कि वह वीआईपी मेंबर्स का कोई काम नहीं करेंगे. वीआईपी मेंबर्स के रूम से कंटेस्टेंट सामान चुराते हुए दिखाई देंगे. बिग बॉस के घर से दर्शकों को धमाकेदार एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: Monalisa Video: नागिन सी लहराती इस गाने पर डांस करती दिखाई दीं Monalisa, देखें ब्यूटीफुल लेडी का धांसू डांस