Bigg Boss 15 Latest Updates: 'बिग बॉस 15' के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार एंटरटेनमेंट दर्शकों को मिलने वाला है. बिग बॉस 15 का नया प्रोमो कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बिग बॉस 15 के नए प्रोमो में देख सकते हैं कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) घर में नारे लगा रही हैं. राखी सावंत जमकर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के खिलाफ नारे लगाती हुई दिख रही हैं. बिग बॉस 15 के प्रोमो वीडियो में राखी सावंत बुलंद आवाज में कहती दिख रही हैं कि नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे तेजस्वी का एटिट्यूड नहीं सहेंगे.
बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड के नए प्रोमो में सुनील शेट्टी भी राखी सावंत से सवाल करते दिख रहे हैं कि क्यों वह तेजस्वी के लिए ऐसा कह रही हैं. राखी सावंत इसपर जवाब देती दिख रही हैं कि अगर वह तेजस्वी को कुछ अच्छे से कह रही होती हैं तो तेजस्वी जवाब देती हैं कि नहीं आप गलत हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी जब से बिग बॉस 15 के घर में दाखिल हुई हैं तबसे वह शमिता शेट्टी को अपना निशाना बनाए हुए हैं. शमिता को लेकर वह कहती दिख रही हैं कि वह ऊपर से हीरा हैं लेकिन अंदर से कीड़ा हैं. स्लोगन टास्क में इसे कहने के बाद देवोलीना यह भी प्रोमो में कहती दिख रही हैं कि शमिता कीड़े जैसे एक्सप्रेशन दे रही हैं. देवोलीना के स्लोगन देने के बाद जब शमिता की बारी आती है तो वह भी उनको टारगेट करती हैं. शमिता कहती हैं कि खुद को ना समझ टॉप, देवोलीना तू है सबसे फ्लॉप.
देवोलीना और शमिता शेट्टी के इस झगड़े को लेकर सलमान खान कहते हैं. देवोलीना जबसे आप आई हैं अपना गेम शमिता के कंधों पर रखकर खेल रही हैं. आप अपना गेम खेलिए. सलमान खान की बात सुनने के बाद देवोलीना चुप हो जाती हैं. बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर धमाल और बवाल देखने को मिलने वाला है क्योंकि अपकमिंग एपिसोड में नेहा धूपिया भी बिग बॉस के घर में जज बनकर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit से Sania Mirza तक, iPhone ट्रेंड से जुड़ रहा है हर कोई