Salman Khan and Ranveer Singh on BB 15: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का 2 अक्टूबर शनिवार रात 9.30 बजे शानदार आगाज हुआ. वैसे तो शो से जुड़े कई वीडियोवायरल हो चुके हैं लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा रणवीर सिंह ने एंटरटेन किया. रणवीर के लिए फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे. 






रणवीर सिंह ने इस प्रीमियर में सलमान खान और कंटेस्टेंट के साथ खूब महफिल सजाई. इस सीजन में तमाम ऐसे दिलचस्प कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है जिसके कारण फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. 






आपको बता दें कि 'बिग बॉस' के ताज़ा सीज़न में जय भानुशाली, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, प्रतीक सेहजपाल, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल, डोनल बिष्ट और सिंगर अकासा सिंह जैसे कई जाने-माने चेहरे कंटेस्टेंट्स के तौर पर नज़र आने वाले हैं.


प्रीमियर के बाद टीवी पर 'बिग बॉस 15' सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे सिर्फ Colors चैनल पर दिखाया जाएगा. वैसे इस बार 'बिग बॉस' की थीम जंगल रखी है और कंटेस्टेंट्स को बीबी हाउस पहुंचे के लिए इस जंगल से गुज़रना होगा. इस बार 'बिग बॉस' के घर में लोगों को क्या नया नज़र आएगा ये बहुत जल्द पता चलने वाला है और कौन सा कंटेस्टेंट किस पर भारी पड़ेगा ये भी कल से पता चल ही जाएगा.


यह भी पढ़ेंः


Throwback: Malaika Arora ने शेयर की Kareena Kapoor Khan के साथ दो साल पुरानी फोटो, बेहद खास है कैप्शन


Malaika Arora ने Kapil Sharma से पूछा बच्चे पैदा करने से जुड़ा ऐसा सवाल, कॉमेडियन का जवाब सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी