Bigg Boss 15 Show: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 15 अपने हाई ड्रामा के लिए सुर्खियों में बना हुआ है. जहां इस शो के प्रीमियर के दिन से बहुत कुछ साजिश रची गई है, वहीं प्रतीक सहजपाल के आंसू ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. ये सब तब हुआ जब टीवी एक्टर जय भानुशाली ने प्रतीक को खूब गालियां दीं और ऐसा करना जारी रखा. शो के फैंस तब से जय के व्यवहार को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें गाली देने के बाद खुद को चोट पहुंचाने से प्रतीक के फैंस नाराज हो गए हैं.
पिछले कुछ दिनों से दोनों कंटेस्टेंट की लड़ाई ने उनके परिवार को भी काफी परेशान किया. प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल ने हाल ही में उनके सफर पर अपने विचार साझा किए और कहा कि वो अब तक जितने भी रियलिटी शो कर चुका हैं उसके लिए वो बहुत भावुक रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, प्रतीक अब तक जितने भी रियलिटी शो करता रहा है, उसे लेकर वो बहुत जुनूनी रहा है. ऐसा होने से मेरा मतलब है कि जब वह गुस्सा हो जाता है या बहुत ज्यादा भावुक हो जाता है. उस समय उसके लिए कुछ भी उसके कंट्रोल में नहीं रहती. खासकर जब लड़ाई में मां की बात आ जाए तो वो पागल हो जाता है. किसी को भी अगर गाली दी जाएगी तो मुझे लगता है कि वो व्यक्ति उसी तरह से गुस्सा करेगा.’
प्रतीक की बहन ने आगे कहा, ‘हालांकि मुझे लगता है कि उसे चोट लग सकती थी जब पहली बार जय ने उसे गाली दी और उसने कांच की खिड़की पर अपना हाथ मारा. हम सभी को लगता है उसे अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए. ये उनके साथ सिर्फ एक्शन का रिएक्शन था.’ प्रेरणा ने इससे पहले जय पर निशाना साधा था और कहा था कि ‘उसने फिर से गाली देने की हिम्मत कैसे की? उसे अधिकार किसने दिया? उसे वह हिम्मत कैसे मिली?’
Miesha-Ieshaan के अलावा Bigg Boss के घर में काफी Cozy होते हुए दिख चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स